
पृथ्वी शॉ (फोटो- सोशल मीडिया)
Prithvi Shaw Scores the Second Fastest Double Century in Ranji Trophy History: भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी एलीट में इतिहास रच दिया। महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ 141 गेंदों में दोहरा शतक जमाया, जिससे वे टूर्नामेंट के दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
पृथ्वी शॉ ने 156 गेंदों में 5 छक्कों और 29 चौकों के साथ नाबाद 222 रन बनाए। रणजी इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के मामले में शॉ से आगे सिर्फ रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने 1984-85 सीजन में बड़ौदा के खिलाफ बॉम्बे की ओर से खेलते हुए 123 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था।
🚨 PRITHVI SHAW SMASHED DOUBLE HUNDRED IN RANJI TROPHY FROM JUST 141 BALLS 🤯 – A big statement by Prithvi in Ranji Trophy, time for Resumption in his cricket career. pic.twitter.com/1TA44Sch2l — Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2025
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीयों के मामले में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल शीर्ष पर हैं, जिन्होंने जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी प्लेट टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ 119 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर चंडीगढ़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। महाराष्ट्र की टीम अपनी पहली पारी में महज 313 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 163 गेंदों में 116 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल थे। उनके अलावा, सौरभ नवाले ने 66, जबकि अर्शिन कुलकर्णी ने 50 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से जगजीत सिंह और अभिषेक सैनी ने 3-3 सफलताएं हासिल कीं।
इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में सिर्फ 209 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए रमन बिश्नोई ने 54 रन की पारी खेली, जबकि निशंक बिड़ला ने नाबाद 56 रन बनाए। इस पारी में महाराष्ट्र की ओर से विक्की ओस्तवाल ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए। शानदार लीड के साथ महाराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अर्शिन के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। अर्शिन 31 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, कप्तान बावुमा की हुई वापसी
इसके बाद शॉ ने सिद्धेश वीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 197 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। सिद्धेश वीर ने 83 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। महाराष्ट्र ने 359/3 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की है।






