Prasidh Krishna Suffers Head Injury: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कन्कशन के कारण ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की टीम से बाहर हो गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को यह चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन से पहले लगी। अब देखना होगा कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय हेलमेट पर गेंद लगने के चलते कन्कशन (सिर पर चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) के कारण मैच के बीच से हटना पड़ा। पारी के 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की गेंद प्रसिद्ध के हेलमेट पर लगी और प्रोटोकॉल के अनुसार टीम के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनका कन्कशन परीक्षण कराया।
कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने परीक्षण के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन तीन ओवर बाद ही मैदान छोड़कर चले गए जिससे बी साई सुदर्शन के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी शानदार साझेदारी का अंत हुआ। विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर प्रसिद्ध की जगह कन्कशन स्थानापन्न के तौर पर आए।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ए के सामने केएल राहुल हुए फेल, 194 पर ढेर हुआ भारत; कंगारुओं ने बनाई 226 रनों की बढ़त
टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि वह फिलहाल ठीक लग रहे हैं। हम उन पर नजर रख रहे हैं और कल कोई फैसला किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में प्रसिद्ध का गेंदबाजी प्रदर्शन सामान्य रहा और उन्होंने 17 ओवर में 76 रन देकर सलामी बल्लेबाज कैंपबेल केलावे का एकमात्र विकेट लिया। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए ने 420 रन बनाए। नेथन मैकस्वीनी ने 74, ऑलिवर पिक ने 29, जेक एडवर्ड्स ने 88, टॉड मर्फी ने 76, हेनरी थॉर्नटन ने 32 और सैम कोंस्टास ने 49 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारत ए के लिए मानव सुथार ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा गुरनूर बरार ने 3, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 और सिराज ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम 194 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम 226 रनों से पीछे रह गई है। भारत के लिए साई सुदर्शन ने 75 रनों की पारी खेली।