जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah Available For West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दो मैचों के टेस्ट सीरीज के जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई को बताया कि वो अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जसप्रीत बुमराह इस समय एशिया कप में भारतीय टीम के साथ है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। हालांकि यह टूर्नामेंट बुमराह के अभी तक ज्यादा अच्छा नहीं गुजरा है। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलना है। ऐसे में बुमराह के कार्यभार को लेकर चर्चा चल रही है। बुमराह के चोटों के इतिहास के कारण भी ऐसी संभवना है कि शायद उन्हें चयनकर्ता आराम दे दें।
इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के बीच में उनकी पीठ में चोट लगने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन अपने तेज गेंदबाज को लेकर सतर्क रहा और इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पांच में से केवल तीन टेस्ट मैचों में ही खिलाया। इस बात पर भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या 31 वर्षीय खिलाड़ी को टी-20 एशिया कप के लिए चुना जाएगा या नहीं। बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।
अब सवाल ये है कि अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को रेड बॉल से तैयारी करने के लिए केवल 3 दिन का समय होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर फ़ोर मुकाबले में बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना कम है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। हमारे सामने कुछ अहम मुकाबले हैं और उनके लिए खेलते रहना और मैच टाइम हासिल करना अच्छा है।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, यूथ वनडे में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत के चार में से तीन मैच खेले हैं। जब भारत पहले ही अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर चुका था, तब उन्हें और वरुण चक्रवर्ती को ओमान के खिलाफ ग्रुप ए के औपचारिक मैच से विश्राम दिया गया था।
डोशेटे ने आगे कहा कि इसके साथ ही हमें ध्यान में रखना है कि गुरुवार से एक टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस लिहाज़ से यह अच्छा अभ्यास और वर्कलोड मैनेजमेंट है। वह हर मैच में कुछ ओवर डालेंगे और तैयारी व ट्रेनिंग मिलाकर करीब 25-26 ओवर गेंदबाजी करेंगे, जो टेस्ट मैच से एक हफ्ते पहले के लिए काफी उपयुक्त है।