खेत के बांधों पर पहुंचकर मंत्री सावे ने लिया नुकसान का जायजा, मदद का दिया आश्वासन
Maharashtra News: राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, बहुजन कल्याण, अपारंपरिक ऊर्जा, डेयरी विकास और दिव्यांग कल्याण विभाग के मंत्री अतुल सावे ने 24 सितंबर बुधवार को वैजापुर तहसील के विरगांव और भग्गाव परिसर में भारी बारिश के कारण किसानों के बांधों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ने प्रशासन को प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए पंचनामा तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार, मंत्री अतुल सावे ने आज वैजापुर तहसील में किसानों के बांधों का दौरा किया और उन्हें होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशासन से कहा कि क्षतिग्रस्त फसलों का पंचनामा जल्द से जल्द तैयार किया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।
विरगांव क्षेत्र में मक्का की फसल और भग्गाव क्षेत्र में सोयाबीन और गन्ने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मंत्री सावे ने किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रभावित किसानों को प्रारंभिक सहायता प्रदान करेगी और उनके नुकसान की भरपाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- धनगर और बंजारा को ST में आरक्षण न दें,सालेकसा में विधायकों ने आदिवासी मंत्री उइके को सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर स्थानीय कृषि अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री सावे के साथ इस दौरे में भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष संजय खंबाइते, ओबीसी मोर्चा जिला प्रमुख ज्ञानेश्वर आदमाने, जिला महासचिव दशरथ बनकर, पूर्व नगराध्यक्ष शिल्पा परदेशी, भा.ज.पा. राज्य परिषद सदस्य प्रशांत कंगले, जिला उपाध्यक्ष अविनाश गलांडे, तहसील अध्यक्ष संदीप ठोंबरे, कचरू डीके, कल्याण दांगोडे, प्रभाकर बोरसे, मंजाहरी गाडे और अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।