डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Administration Recalls Doge Employees: एलन मस्क एक बार फिर व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने सरकारी दक्षता विभाग (Doge) से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों को दोबारा काम पर लौटने का आदेश दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद सरकारी खर्चों में कटौती के उद्देश्य से इस विभाग की स्थापना की थी।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामान्य सेवा प्रशासन (GSA) जो हजारों संघीय कार्यालयों का प्रबंधन करता है ने पूर्व कर्मचारियों को नोटिस भेजे हैं। जिन कर्मचारियों ने इस पर सहमति जताई है, उन्हें 6 अक्टूबर से काम पर लौटना होगा। गौरतलब है कि सात महीने के सवेतन अवकाश के दौरान उन सरकारी संपत्तियों के रखरखाव पर करोड़ों डॉलर खर्च हुए, जिन्हें पहले बंद करने की योजना थी।
GSA के एक पूर्व रियल एस्टेट अधिकारी के अनुसार, “आखिरकार एजेंसी कर्मचारियों की भारी कमी और आर्थिक संकट का शिकार हो गई।” बता दें कि GSA की स्थापना 1940 के दशक में संघीय भवनों और लीज़ प्रबंधन को केंद्रीकृत करने के लिए की गई थी। अब यह फिर से Doge के नेतृत्व वाले प्रशासनिक पुनर्गठन का केंद्र बन गया है।
एलन मस्क का लागत-कटौती अभियान पहले से ही कई सरकारी एजेंसियों को प्रभावित कर चुका है, और अब इन एजेंसियों में दोबारा नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है। उदाहरण के लिए, आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) ने हाल ही में उन कर्मचारियों को सेवा में बनाए रखने का फैसला किया, जिन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की थी। श्रम विभाग ने भी बायआउट लेकर नौकरी छोड़ने वालों को वापस बुलाया है, जबकि राष्ट्रीय उद्यान सेवा (NPS) ने कुछ जबरन हटाए गए कर्मचारियों को फिर से नियुक्त किया है।
शुरुआत में Doge ने सरकार को 2 ट्रिलियन डॉलर की बचत का वादा किया था, जो बाद में घटाकर 1 ट्रिलियन डॉलर कर दिया गया। लेकिन अप्रैल तक एलन मस्क ने खुद संकेत दिया था कि वास्तविक बचत सिर्फ 150 बिलियन डॉलर तक सीमित रह सकती है जो कि मूल लक्ष्य से काफी कम है।
यह भी पढ़ें: UN में गूंजा ओम शांति ओम… मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने दुनिया को दिखाया आईना, बजा हिंदुत्व का डंका
पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई तक डोगे ने संघीय अनुबंध रद्द कर 52.8 बिलियन डॉलर की बचत का दावा किया था, लेकिन जांच में यह आंकड़ा सिर्फ 1.4 बिलियन डॉलर निकला यानी कि विभाग द्वारा बताए गए आंकड़े का महज 2 प्रतिशत।