
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से ठीक पहले सभी फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट को सार्वजनिक कर दिया है। इस बार कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया, वहीं ट्रेड मार्केट में भी बड़े बदलाव हुए। मोहम्मद शमी और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-दूसरे से अलग होते हुए अपनी राहें बदल ली हैं और तेज गेंदबाज अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। दूसरी ओर, शार्दुल ठाकुर की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है। हालांकि कुछ टीमों ने ऐसे अहम खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है, जिनसे रिटेन किए जाने की उम्मीद थी। आइए उन पांच स्टार प्लेयर्स पर नजर डालते हैं जिन्हें रिलीज करके टीमों ने सबको चौंका दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करते समय सबसे बड़ा फैसला आंद्रे रसेल को रिलीज करके लिया। रसेल पिछले 12 सालों से केकेआर की धुरी बने हुए थे और लगातार टीम के सबसे बड़े मैच-विनर माने जाते थे। इसीलिए माना जा रहा था कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें हर हाल में रिटेन करेगी। लेकिन केकेआर ने इस बार नए संयोजन और नई रणनीति के चलते उन्हें रिलीज कर नई दिशा में कदम बढ़ाया है।
पिछले ऑक्शन में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया था। हालांकि बीते सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा और वह रन बनाने में संघर्ष करते दिखे। इसी कारण टीम ने ऑक्शन से पहले वेंकटेश को रिलीज कर दिया है और अगले सीजन के लिए नए ऑलराउंड विकल्प तलाशने की तैयारी में है।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब फ्रेंचाइज़ी ने मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया। पथिराना ने पिछले दो सीजन में शानदार यॉर्कर्स और डेथ बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया था। उन्हें “बेबी मलिंगा” भी कहा जाता है। इसके बावजूद सीएसके ने टीम बैलेंस को ध्यान में रखते हुए उन्हें रिटेन नहीं किया है।
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने का फैसला उनके लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के चलते लिया। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल ने 7 मैचों में केवल 48 रन बनाए थे और उससे पहले भी उनका सीजन बेहद खराब रहा था। दो साल से फ्लॉप होने के बाद पंजाब ने उनसे अलग होकर टीम में बदलाव का रास्ता चुना है।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने छोड़े कई खिलाड़ी, लिया ये बड़ा फैसला
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बड़ा फैसला लेते हुए अपने अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को रिलीज कर दिया। आईपीएल 2025 में मिलर ने 11 मैचों में 153 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 127 रहा था। उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन न करने के कारण फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें टीम से बाहर करने का निर्णय लिया।






