पार्थिव पटेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Parthiv Patel: दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन-2 की शुरुआत जल्द होने वाली है। इस लीग में कुल 8 टीमें भाग लेगी। दूसरे सीजन की तैयारी के लिए आउटर दिल्ली वारियर्स फ्रेंचाइजी ने पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया है। पार्थिव पटेल को आउटर दिल्ली वारियर्स का मेंटर बनाया गया है।
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की तैयारी को लेकर आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने एक खास बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में टीम के कोचों और नए मेंटर पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही इस मौके पर टीम के सहयोगी स्टाफ को खिलाड़ियों, मीडिया और प्रशंसकों से औपचारिक रूप से मिलवाया गया।
मेंटर के रूप में शामिल होने के बाद पार्थिव पटेल ने कहा कि मैंने बहुत क्रिकेट खेला है और अब मेरा मकसद खेल को कुछ लौटाना है। आउटर दिल्ली वॉरियर्स से जुड़ना मेरे लिए एक शानदार मौका है, जिसे मैं खोना नहीं चाहता था। मुझे मैदान पर रहना और युवाओं के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है।
पार्थिव ने आगे कहा कि युवा खिलाड़ियों को अलग-अलग भूमिकाओं में खेलते देखना बहुत खास होता है। मेरा अनुभव उनके साथ बांटना मेरी प्राथमिकता है। जब युवा अच्छा खेलते हैं, तो वे आगे बढ़ते हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास की जरूरत होती है और एक मजबूत बल्लेबाजी पृष्ठभूमि होने से मेंटरिंग में मदद मिलती है। हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों के विकास में साथ देना और उन्हें बेहतर बनाना है। स्काउटिंग और मेंटरिंग अलग भूमिकाएं हैं। जब आप खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं तो वह सबसे बड़ा योगदान होता है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की जल्द होगी मैदान पर वापसी, IPL के बाद इस टीम के लिए दिखेंगे खेलते
टीम के मुख्य कोच आशु धानी और मेंटर पार्थिव पटेल के साथ आउटर दिल्ली वॉरियर्स इस सीज़न में एक मज़बूत दावेदारी के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न अगस्त में शुरू होने जा रहा है, और टीम इस बार अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रियांश आर्य, अन्शुमान ओझा, सुयश शर्मा, आर्यन धूपर, हर्ष त्यागी, अश्विन उद्योग, सनत सांगवान, ध्रुव सिंह, शिवम शर्मा, जितेश सिंह, सिद्धांत शर्मा, वरुण यादव, अमन चौधरी, विवान जिंदल, अनंत एस सरीन, कमल बैरवा, अतुल्य पांडे, आरव गौतम, देव कश्यप, करण गर्ग, केशव डबास, मोहित पनवार, शौर्य मलिक, श्रेष्ठ यादव, आदि अग्रवाल