ऋषभ पंत (सोर्स- एक्स @RishabhPant17 )
Rishabh Pant Emotional Post: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, यह भारतीय टीम के लिए किसी जीत से कम नहीं था। चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद, बीसीसीआई ने प्रशंसकों को निराश किया।मैच के बाद बोर्ड ने रात बताया कि ऋषभ पंत चोट के कारण पाँचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने 5वें टेस्ट के लिए पंत की जगह एन जगदीशन को टीम में शामिल किया है। जिसके बाद सोमवार शाम को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात बयां की है।
ऋषभ पंत ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं। यह वाकई मेरे लिए ताकत का स्रोत रहा है। जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया के साथ तालमेल बिठा लूंगा, मैं रिहैब शुरू कर दूंगा। मैं धैर्य रखूंगा, अपनी दिनचर्या का पालन करूंगा और अपना 100 प्रतिशत दूंगा।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे लिखा कि देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है। मैं उस काम को फिर से करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मुझे प्यार है।” बता दें कि मैच के दौरान चोटिल होने के बाद डॉक्टरों ने पंत को 6 हफ्ते रेस्ट करने की सलाह दी थी।
भारतीय टीम के मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। पंत ने 68.42 की औसत और 77.63 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने स्वाभाविक शॉट खेलकर टेस्ट को और भी रोचक बनाने का काम किया। 4 मैचों में, पंत ने 3 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत 5वें टेस्ट से बाहर, BCCI ने इस अनकैप्ड प्लेयर को दिया मौका
वह इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी। ऐसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि, जरूरत पड़ने पर वह अगले दिन बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक जड़ा।