इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
England Squad Vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने एक धाकड़ खिलाड़ी को अपने दल में शामिल किया है।
इंग्लैंड ने सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के दल में जेमी ओवर्टन को शामिल किया गया है। इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम की ऐलान की है। इंग्लैंड ने यह फैसला मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के एक दिन बाद ही ले लिया।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मेहमान टीम के कड़े संघर्ष के बाद ड्रॉ पर पहुंचने के बाद इंग्लैंड में भारत की रोमांचक टेस्ट सीरीज का अंत मजेदार रूप से होने वाला है। भारत ने मैच को अंतिम घंटे तक खींचकर सीरीज में बराबरी करने का मौका बनाए रखा। मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके मैच बचाई और साथ में सीरीज में भी अपने आप को जीवित रखा।
मैनचेस्टर टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने धैर्य दिखाते हुए 103 रनों की पारी खेली। यह सीरीज में उनका चौथा शतक है। गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की। इसी साझेदारी के बदौलत भारतीय टीम ने वापसी की नींव रखी। केएल राहुल 90 रन बनाकर आउट हो गए। वो शतक बनाने से चूक गए।
यह भी पढ़ें: WTC 2025-27: ड्रॉ से इंग्लैंड को हुआ नुकसान, टेबल में भारत चौथे स्थान पर बरकरार
वहीं इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा ने मैनचेस्टर में नाबाद 107 रनों की पारी खेली। वहीं उसके साथ सुंदर ने भी शतकीय पारी खेली। सुंदर का यह पहला टेस्ट शतक है। उनका पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ आया है। भारत ने मैच का अंत 425/4 के स्कोर पर किया और समय समाप्त होने तक 114 रनों की बढ़त बना ली थी। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और गुरुवार से ओवल में शुरू होने वाले रोमांचक फाइनल के लिए मंच तैयार है।