एशिया कप 2025 फाइनल भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में कमाल कर दिया। चाइनामैन गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे और 7 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए। खासकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए कुलदीप इस बार पूरी तरह से अबूझ पहेली साबित हुए।
फाइनल मुकाबले में उनका खेल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। कुलदीप ने महज 30 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटककर पाकिस्तान के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह हिला दिया। मैच के बाद उनके कोच ने बताया कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों की हालत देखकर कुलदीप की हंसी रुक नहीं रही थी। कोच ने कहा कि कुलदीप ने मैच के दौरान कहा, “पाकिस्तान ने खेलने के लिए बच्चे भेज दिए हैं। अगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान होते, तो मुकाबला कुछ अलग होता।”
कुलदीप के कोच ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलते समय हमेशा शांत रहने और मानसिक दबाव न लेने की रणनीति अपनाई जाती है। उन्होंने कहा, “मैदान पर हमेशा फोकस बनाए रखना जरूरी है। अगर कोई उकसाने की कोशिश करे, तो जवाब नहीं देना चाहिए।” कुलदीप ने यही किया और अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरे। उन्होंने बिग ब्रेक बॉल की प्रैक्टिस की थी, जो पहले 2019 में बाबर आजम के खिलाफ काम आई थी, और इसका इस्तेमाल उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ किया।
पाकिस्तान ने इस बार अपने प्रमुख स्पिनर शादाब खान को शामिल नहीं किया, जिससे कुलदीप और भी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर पाए। कोच ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कुलदीप ने पाकिस्तान की टीम को देख कर महसूस किया कि जैसे उन्हें “स्कूल के बच्चे” भेजे गए हों।
फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम एक समय 113 रन पर सिर्फ एक विकेट खोकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद कुलदीप का स्पेल पूरी तरह खेल का रुख बदल गया। उनकी गेंदबाजी ने मैच की दिशा पलट दी और टीम इंडिया को खिताब की राह पर लौटा दिया।
Finals are meant to test you, proud of how we stood tall last night. 🏆 pic.twitter.com/eqX0TmriLv — Kuldeep yadav (@imkuldeep18) September 29, 2025
ये भी पढ़ें: बिक जाएगी RCB! विराट कोहली की टीम पर बड़े कारोबारियों नजर, 2 अरब डॉलर में हो सकती है डील
कुलदीप यादव इस एशिया कप में सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि मानसिक दबाव संभालने और समय पर मैच बदलने की क्षमता के लिए भी याद किए जाएंगे। उनके इस जादुई प्रदर्शन ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को हर बार सिरदर्द बना दिया।