बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से हो चुका है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन यानी 2 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान और बांग्लादेश महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की। पाकिस्तान की टीम जहां बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई, वहीं बांग्लादेश की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मजबूत नजर आईं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 35 गेंदों पर 17 रन जरूर बनाए, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे। उमैमा सोहेल और सिदरा अमीन बिना खाता खोले ही गोल्डन डक पर आउट हो गईं। मध्यक्रम में रमीन शमीम ने 39 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली और कप्तान फातिमा सना ने 33 गेंदों में 22 रन बनाए। हालांकि, कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ। आलिया रियाज भी 43 गेंदों पर सिर्फ 13 रन ही बना सकीं। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम 38.3 ओवर में मात्र 129 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश की गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की। शोरना अख्तर ने घातक स्पैल फेंकते हुए सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, नहीद अख्तर ने 8 ओवर में 19 रन खर्च करके 2 बल्लेबाजों को आउट किया। मारूफा अख्तर ने भी 7 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। इनके अलावा सलमा खातून और अन्य गेंदबाजों ने भी किफायती गेंदबाजी कर पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को बांधकर रखा।
An incisive bowling spell and exceptional work in the field wins Marufa Akter the @aramco POTM in Bangladesh’s #CWC25 opener 🤩 pic.twitter.com/L691zmvo4y — ICC (@ICC) October 2, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 7 रन पर फरजाना हक का विकेट गंवा दिया, जो 17 गेंदों पर केवल 2 रन बना सकीं। लेकिन इसके बाद रुबिया हैदर ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पारी को संभाला। उन्होंने 77 गेंदों में 54 रन बनाए और टीम को जीत की राह पर ले गईं। उनके साथ निगार सुल्ताना ने 23 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजों ने भी टिककर खेला और बांग्लादेश ने 31.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट का मैदान या सियासी अखाड़ा? वुमेंस वर्ल्ड कप में IND-PAK भिड़ंत से पहले गरमाया कश्मीर मुद्दा
इस जीत के साथ बांग्लादेश महिला टीम ने विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वहीं, पाकिस्तान की टीम के कमजोर बल्लेबाजी प्रदर्शन ने सवाल खड़े कर दिए हैं। अगले मैचों में उसे अपनी बैटिंग पर खासा ध्यान देना होगा, वरना टूर्नामेंट में आगे बढ़ना मुश्किल साबित हो सकता है।