पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs SA: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को भारत के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने पाकिस्तानी क्रिकेट को गहरा झटका दिया, लेकिन अब टीम के सामने नई चुनौती है। पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। यह सीरीज 12 अक्टूबर से शुरू होगी और इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है।
घोषित टीम में सबसे बड़ी खबर यह है कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर थे, लेकिन अब उन्हें फिर से मौका मिला है। उनकी वापसी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती मिलने की उम्मीद है। कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर शान मसूद के हाथों में सौंपा गया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में नेतृत्व संभालते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में चोट के कारण बाहर रहे शाहीन शाह अफरीदी अब फिट होकर टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं। उनकी मौजूदगी पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण को धार देगी। हालांकि तेज गेंदबाज नसीम शाह अभी भी टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, जो पाकिस्तान के लिए थोड़ी चिंता की बात है।
पाकिस्तान ने इस बार अपनी टीम में कई नए चेहरों को भी शामिल किया है। रोहेल नजीर, आसिफ अफरीदी और फैसल अकरम को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और उसी का इनाम उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका देकर मिला है। अब इन युवा खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी कि वे बड़े स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
पाकिस्तान की चयन समिति ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि वे स्पिनरों पर भरोसा जताना चाहते हैं। टीम में नोमान अली, साजिद खान और अबरार अहमद की स्पिन तिकड़ी शामिल है, जो घरेलू पिचों पर अहम भूमिका निभा सकती है। वहीं अनुभवी हसन अली, सलमान अली आगा और सऊद शकील भी टीम का हिस्सा होंगे।
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिज़वान, नोमान अली, रोहेल नजीर, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।
ये भी पढ़ें: ‘बातों से नहीं, बल्ले से दिया जवाब’, खिताबी मुकाबले के हीरो तिलक वर्मा का पाकिस्तान पर बड़ा बयान
टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान को वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के पास हार का बदला लेने और घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका होगा।