न्यूजीलैंड (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच के खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से सीरीज को 4-1 से जीत लिया। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने के बाद भी पाकिस्तान के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ।
न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेले गए पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शदाब खान ने 28 और मोहम्मद हैरिस ने 11 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके।
पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं 23 पर पहला विकेट गिरने के बाद 52 के स्कोर पर टीम का पांच विकेट गिर गिया। उसके बाद पाकिस्तान की टीम किसी तरह से 128 रन बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए जिम्मी नीशम ने 5 विकेट चटकाए। नीशम ने चार ओवर में 22 रन देकर आधे टीम को पवेलियन भेज दिया। उसके अलावा जेकब डफी ने 2, बेन सेयर्स ने 1, ईश सोढी ने 1 विकेट चटकाए।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साइफर्ट ने 38 गेंदों में 10 छक्के और 6 चौके के सहारे नाबाद 97 रन बनाए। वहीं उनके साथी फिन एलेन ने 27 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों को नानी याद दिला दी।
महज 6 ओवर में ही 92 रन बना डाले। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 93 के स्कोर पर गिरा। पाकिस्तान के लिए सूफियान ही एक ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें दो सफलता मिली। उसके अलावा बाकी गेंदबाजों की अच्छी खातिरदारी हुई।