वरुण तेज बने पापा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Varun Tej-Lavanya Tripathi Became Parents: साउथ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता वरुण तेज अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। ऐसे में अब एक्टर पिता बन गए हैं। इस खास अवसर पर उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। अभिनेता चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने भतीजे के नवजात शिशु को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वरुण तेज अपने नन्हे बेटे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं।
चिरंजीवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि “कोनिडेला परिवार में तुम्हारा हार्दिक स्वागत है! वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को माता-पिता बनने की ढेरों शुभकामनाएं। नागाबाबू और पद्मजा को दादा-दादी बनने की सुखद घड़ी में बधाई। इस नन्हे परी को हमेशा खुशियां, स्वास्थ्य और प्यार मिले। हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा।”
वरुण तेज ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लावण्या त्रिपाठी अपने छोटे बेटे को गोद में लिए हुए हैं। वरुण अपने बेटे के माथे को प्यार से चूमते नजर आए। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “हमारा छोटा सा शहजादे – 10.09.2025।”
इस पोस्ट के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी। चिरंजीवी की बहू उपासना कामिनेनी ने लिखा: “बधाई हो… बहुत खुशी हुई।” श्रिया सरन और सामंथा ने भी हार्ट इमोजी के साथ बधाई दी। रकुल प्रीत सिंह, संदीप किशन और रेजिना कैसेंड्रा ने भी प्यार भरे कमेंट्स पोस्ट किए।
ये भी पढ़ें- अरविंद अकेला कल्लू और डिंपल सिंह ने ‘कजरा कमरिया’ गाने पर मचाया तहलका, फैंस हुए गदगद
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर, 2023 को इटली के खूबसूरत टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी की थी। इस साल मई में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के गर्भवती होने की घोषणा की थी। उस समय उन्होंने एक मोनोक्रोम फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बच्चे के जूते के साथ अपने हाथ की तस्वीर साझा कर यह बताया था कि वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं। आपको बता दें, साउथ इंडस्ट्री में कोनिडेला परिवार का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाता है। वरुण तेज के पिता बनने की खबर से फैंस और इंडस्ट्री में एक खुशी का माहौल बन गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)