नजमुल हसन शांतो (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश टीम की स्थिति भी खराब ही होती जा रही है। टीम के कप्तान लगातार टीम का साथ छोड़ रहे हैं। बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टी20 फॉर्मेट से कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन वो वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बीसीबी के अध्यक्ष फारुक अहमद ने बताया कि शांतो ने कप्तानी छोड़ने के बारे में सूचित कर दिया है।
बीसीबी के अध्यक्ष फारुक अहमद ने बताया कि शांतो ने हमें सूचित किया वो अब टी20 टीम के कप्तान नहीं बने रहना चाहते हैं। हमने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है। हाल में कोई टी20 मुकाबला भी नहीं होने वाला है। ऐसे में हम नए कप्तान के बारे में तुरंत नहीं सोचेंगे। हम शांतो के साथ इस बात पर सहमत हैं कि जब वह फिट हो जाएंगे, तो वह टेस्ट और वनडे कप्तान के पद पर बने रहेंगे।
अक्टूबर में शांतो ने सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। उस समय फारुक ने शांतो को सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहने के लिए मना लिया था। हालांकि, नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे के दौरान शांतो चोटिल हो गए, जिसके कारण वह वेस्टइंडीज का दौरा नहीं कर पाए।
उस दौरे के लिए बांग्लादेश ने टेस्ट और वनडे कप्तानी मेहदी हसन मिराज को सौंप दी। मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की, लेकिन वनडे सीरीज 3-0 से हार गई। इसके बाद लिटन दास ने टी20आई टीम की अगुआई करते हुए 3-0 से सीरीज जीत ली। टी20आई के उस नतीजे ने बीसीबी को शांतो से सहमत होने के लिए शायद मजबूर किया। कप्तानी के लिए लिटन दास और मेहदी हसन प्रबल दावेदार है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शांतो फरवरी 2024 में बांग्लादेश के सभी प्रारूपों के कप्तान बन गए। तत्कालीन कप्तान शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी मैदानों पर प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद यह नियुक्ति की गई। हालांकि, बांग्लादेश का बाद का टी20आई प्रदर्शन शानदार रहा, क्योंकि वे श्रीलंका और यूएसए के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हार गए।