सिंगापुर के खिलाफ मंगोलिया 10 रन पर ढेर (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कई तरह के रिकॉर्ड हर दिन बनते और टूटते रहते हैं। कुछ रिकॉर्ड ऐसे बन जाते हैं जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जो कोई तोड़ना भी नहीं चाहता है। यानी आप समझ सकते हैं कि ऐसे रिकॉर्ड कितने शर्मनाक होते होंगे। आज हम एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी। यह शर्मनाक रिकॉर्ड मंगोलिया क्रिकेट टीम के नाम हुआ है।
टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में शायद ही इससे पहले ऐसा हुआ होगा, जब कोई टीम केवल 10 रन पर ही अपने सभी विकेट खो दे। दरअसल, इस समय मलेशिया में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर खेला जा रहा है। जहां सिंगापुर के खिलाफ खेलते हुए मंगोलिया की टीम ने 10 ओवर में 10 रन बनाकर अपने सभी विकेट खो दिए। यह टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे छोटा स्कोर बन गया है।
Mongolia bundled out 10 runs in a T20I today; it equals the lowest total for an innings in a T20I match. pic.twitter.com/bGiFWDnfIM
— Zaman #FreePalestine 🇵🇸 (@ZamanX90) September 5, 2024
टी20 इंटरनेशनल में अभी तक सबसे छोटा स्कोर का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम था। पिछले साल स्पेन के खिलाफ इस टीम ने 8.4 ओवर में 10 बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद स्पेन ने 2 गेंद में 13 रन बनाकर मैच जीत लिया था। अब इस लिस्ट में मंगोलिया का नाम भी जुड़ गया है। मंगोलिया के खिलाफ सिंगापुर ने 5 गेंद में 11 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इस मुकाबले की बार करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया टीम की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा रही गई थी। कोई भी बल्लेबाज 14 गेंद से ज्यादा नहीं खेल पाया। जबकि कोई भी अपनी पारी में 2 रन से अधिक नहीं बना पाया। वहीं 5 ऐसे बल्लेबाज थे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसी के साथ मंगोलिया की टीम केवल 10 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें- दिलीप ट्रॉफी में भी दिलेरी नहीं दिखा सके श्रेयस अय्यर, टीम इंडिया में वापसी की राह हुई मुश्किल
11 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। टीम ने पहले ही ओवर में जीत हासिल कर ली। इसी के साथ सिंगापुर ने अंक तालिका में 4 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है। जबकि मंगोलिया अपने सभी मुकाबले हार कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे सातवें स्थान पर है।