श्रेयस अय्यर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: दलीप ट्रॉफी का आगाज हो गया है। जहां भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम डी की कमान संभाल रहे हैं। उनके पास आज टेस्ट टीम में वापसी करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए। जिसके बाद अब उनका टीम में वापसी होना असंभव दिखाई दे रहा है।
इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ। इंडिया डी ने महज 48 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिया। इस दौरान श्रेयस ने 16 गेंद पर केवल 9 रन बनाकर आउट कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका जड़ा। उन्हें पवेलियन का रास्ता विजयकुमार ने दिखाया।
पहली पारी में केवल 9 रन बनाकर आउट होने के बाद अब लग रहा है कि श्रेयस अय्यर इस समय अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं। साथ ही उनकी टीम भी दलीप ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर पाई। ऐसे में अब सभी की नजरें उनकी दूसरी पारी पर होगी।
Shreyas Iyer’s Duleep Trophy campaign didn’t start well!
Live #INDCvINDD Scores @ https://t.co/hFvdaHhhRV#DuleepTrophy #India #Cricket #ShreyasIyer pic.twitter.com/KDvqyweHb8
— Jega8 (@imBK08) September 5, 2024
बता दें कि इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए श्रेयस अय्यर कुछ खास खेल नहीं पाए थे। वह दो पारियों में कुल मिलाकर 24 रन बना पाए थे। ऐसे में उनका लगातार फ्लॉप शो देखने मिल रहा हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 19 सितंबर से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला है। सेलेक्टर्स की नजर दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर है। ऐसे में अगर अय्यर को टीम में वापसी करना है तो उन्हें बहुत मेहनत करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, हुआ भव्य स्वागत
ज्ञात हो कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के बाद सा श्रेयस अय्यर टीम में वापस नहीं आ पाए हैं। चयनकर्ता इस समय उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे, जिसकी वजह से वह टीम में वापसी कर पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन दलीप ट्रॉफी में चयनकर्ताओं ने उनको इंडिया डी का कप्तान बनाया है, जिसका मतलब यह समझा जा सकता है कि सेलेक्टर्स की नजर उन पर है।