मोहम्मद सिराज (फोटो-सोशल मीडिया)
IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले एक भावुक बयान दिया है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंडिया को मिली 22 रनों की हार का दुख सिराज अभी तक नहीं भुला पाए हैं। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल का हाल बयां किया। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स में उनकी आखिरी गेंद पर आउट होने का मलाल अभी भी बना हुआ है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 193 रनों का लक्ष्य मिला था। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया था। इस दौरान सिराज ने 30 गेंदों पर 4 रन बनाए और जडेजा के साथ मिलकर इंग्लैंड की गेंदबाजी को काफी देर तक रोके रखा। लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद, जिसे सिराज ने मिडिल किया था, ऐसे में गेंद बल्ले से टकराकर स्टंप्स पर लगी और भारत 170 रनों पर ऑलआउट हो गया।
इंग्लैंड से मिली इस हार ने भारतीय खेमे को झकझोर दिया था। सिराज ने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे लग रहा था कि मैं आउट नहीं हो सकता। लेकिन गलती मेरी ही थी। अगर मैं उस गेंद को रोक पाता, तो शायद नतीजा कुछ और होता।” सिराज ने इस हार को एक सबक बताया। उन्होंने कहा, “कुछ मैच आपको जीत या हार के लिए नहीं, बल्कि सीख के लिए याद रहते हैं। लॉर्ड्स ने हमें बहुत कुछ सिखाया।
अब हम मैनचेस्टर में पूरी ताकत के साथ वापसी करेंगे।” सिराज ने यह भी जोड़ा कि वह और उनकी टीम इस हार को पीछे छोड़कर सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, और यह मैच भारत के लिए करो या मरो का है।सिराज ने अपनी गेंदबाजी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह मैनचेस्टर की पिच पर अपनी स्विंग और सीम का पूरा इस्तेमाल करेंगे।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, मैनचेस्टर टेस्ट में 35 साल के खिलाड़ी को मिला मौका
एजबेस्टन टेस्ट में उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई थी, और अब वह उसी लय को दोहराना चाहते हैं। सिराज ने कहा, “मैं अपने देश के लिए हमेशा 100 फीसदी देता हूं। मैनचेस्टर में हम इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देंगे।” भारतीय कोच रायन टेन डोशेट ने भी सिराज की तारीफ की, लेकिन उनके खेलने पर सस्पेंस बनाए रखा। फैंस को उम्मीद है कि सिराज मैनचेस्टर में अपनी गेंद और बल्ले से कमाल दिखाएंगे।