मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान (फोटो- सोशल मीडिया)
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद फैसला किया तो कई लोगों का मानना था कि अब टीम इंडिया में आक्रमकता की कमी देखने को मिलेगी। इसके अलावा कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के पास अनुभव की भी कमी होगी। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। अब तक सीरीज के तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 1 भारत तो 2 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं। इस दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड को उसी की धरती पर कड़ी टक्कर दी है।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी आक्रमकता देखने को मिली। इस दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खेल के अलावा आंख से भी डराने का काम किया। इसी बीच बेन डकेट के साथ विकेट के बाद मामूली विवाद के बाद उन पर आईसीसी ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्मान लगा दिया। अब आईसीसी के इस कदम का इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विरोध किया है।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट का विकेट लेने के बाद आक्रमकता के साथ जश्न मनाया था। इंग्लिश बल्लेबाज के खिलाफ सिराज का ये जश्न उनको भारी पड़ गया। जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें सजा दी। अब आईसीसी के इस फैसले पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सवाल खेड़े किए हैं। एक इंग्लिश पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि आईसीसी पर जो जुर्माना लगाय है वो उन्हें मजाकिया लगता है।
क्रिकेट पॉडकास्ट फॉर द लव क्रिकेट पर बात करते हुए ब्रॉड ने कहा कि “सिराज पर डकेट के साथ बहस के लिए 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया, ये सच में मुझे मजाकिया लगा। उन्होंने एक बड़ा विकेट का जश्न मनाने के अलावा कुछ भी नहीं किया।”
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी बने ऐतिहासिक पल के गवाह, 15 छक्के, टूट गया 34 साल पुराना रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया। पहले पारी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम लिए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने शीर्ष के बल्लेबाज बेन डकेट और और ओली पोप को अपना शिकार बनाया।