चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल का 18वां संस्करण पूरा हो चुका है। इस दौरान आईपीएल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रूप में नया चैंपियन मिला। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी में कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में उसने पंजाब किंग्स को 6 रन से मात दी। ऐसे में पंजाब किंग्स इस सीजन की रनर-अप टीम बनीं। इस साल आईपीएल दो महीने के करीब चला। इस दौरान कई घरेलू और विदेशी क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।
वहीं, दुनिया की सबसे लोकप्रिय और धनी लीग का फैंस ने भरपूर लुफ्त उठाया। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारत के कई युवा क्रिकेटरों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर आकृषित किया। वहीं, कुछ सीनियर खिलाड़ी इस सीजन में अपने रंग में नजर नहीं आए। माना जा रहा है कि शायद अगले साल के सीजन में नजर ना आए और वो आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
आर अश्विन को इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कुल मिलाकर वो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। अब अश्विन की गेंदबाजी वो धार नजर नहीं आती है। आर अश्विन की इस वक्त 39 साल के हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब वो जल्द आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने हाल में हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं, आईपीएल 2025 में उन्होंने निराशानजक प्रदर्शन किया है। इस साल वो पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे। लेकिन बीच में चोटिल होने की वजह से सीजन से बाहर हो गए। कुछ सालों से आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा हैं। अगर उन्हें पंजाब किंग्स रिलीज करती है, तो अगले साल उन्हें कोई भी टीम शामिल नहीं करेगी।
बेंगलुरु भगदड़ पर BCCI के सचिव का बयान आया सामने, बोले- कहीं न कहीं चूक…
मोईन अली आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए उन्होंने 2 पारियों में सिर्फ 5 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में 6 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन से टीम को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। वो दिन दूर नहीं, जब मोईन अली आईपीएल को अलविदा कह दे।