
मिचेल स्टार्क (फोटो- सोशल मीडिया)
Ashes 2025-26: एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और एशेज ट्रॉफी को रिटेन करने में भी सफलता हासिल की है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मुकाबला 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के मौके पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें अब बाकी बचे दोनों मुकाबलों को जीतकर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करने पर टिकी हुई हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है। खासतौर पर मिचेल स्टार्क से एक बार फिर मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जिन्होंने शुरुआती तीन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की है।
मिचेल स्टार्क के पास बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बड़ा कारनामा करने का सुनहरा अवसर होगा। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बेहद करीब हैं। डब्ल्यूटीसी के इतिहास में अब तक केवल तीन गेंदबाज ही 200 या उससे अधिक विकेट लेने में कामयाब हुए हैं, जिनमें पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क शामिल हैं।
वर्तमान में डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नाथन लियोन 224 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 221 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जबकि मिचेल स्टार्क 213 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। खास बात यह है कि कमिंस और लियोन दोनों ही बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं, जिससे स्टार्क के पास उन्हें पीछे छोड़कर नंबर एक बनने का शानदार मौका है।
एशेज 2025-26 में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मुकाबलों में 95.5 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 17.05 के शानदार औसत से कुल 22 विकेट झटके हैं। इस दौरान स्टार्क दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। फिलहाल वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा की लंबी छलांग! टॉप-3 में एंट्री मारी, बुमराह की बादशाहत खतरे में
स्टार्क की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके लिए डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनना मुश्किल नहीं दिख रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में सभी की निगाहें मिचेल स्टार्क पर होंगी कि क्या वह इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।






