
जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah and Tilak Varma: आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से नंबर एक बने जसप्रीत बुमराह की बादशाहत को अब कड़ी चुनौती मिलती नजर आ रही है।
तिलक वर्मा ने हालिया मैचों में दमदार प्रदर्शन के दम पर टी20 आई बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-3 में जगह बना ली है। अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी की बदौलत तिलक ने श्रीलंका के पथुम निसंका को पीछे छोड़ते हुए 805 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया। तिलक की निरंतरता ने उन्हें मौजूदा समय के सबसे भरोसेमंद युवा बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है।
टी20 रैंकिंग में तिलक वर्मा के अलावा दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को भी फायदा हुआ है। उनकी तेज 31 रनों की पारी के चलते वह पहली बार टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे। यह दर्शाता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में युवा खिलाड़ी लगातार अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी 879 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि उनकी बढ़त पहले जैसी सुरक्षित नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन के दम पर चार पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं मिचेल स्टार्क भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे शीर्ष स्थान की जंग और रोमांचक हो गई है।
एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए कुल छह विकेट चटकाए। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में तीन तीन विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और ट्रॉफी भी रिटेन कर ली। कमिंस के इस प्रदर्शन का सीधा असर आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा है।
ये भी पढ़ें: ईशान किशन का लिस्ट ए क्रिकेट में ‘बड़ा धमाका’, बतौर विकेटकीपर बनाया ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। ब्लैक कैप्स ने माउंट माउंगानुई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला।






