पंजाब किंग्स (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम अपना पांचवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हार चुकी है। लेकिन इसके बावजूद उसने पहले के चार मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये टीम इस बार पूरे जोश के साथ मैदान पर उतर रही है। इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मजबूत देखी जा रही है। इस वक्त अंक तालिका में पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है।
इन सब के बाद अब पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। खबर है कि पंजाब किंग्स का एक धाकड़ गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर हो सकता है। ये गेंदबाज इस टीम की जीत में अहम भूमिका निभाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको इस बार में बताते हैं।
पंजाब किंग्स के तूफानी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के बारे में कहा जा रहा है कि वो पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। लॉकी फर्ग्यूसन पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि ये खबर सच साबित हुई तो पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में आ जाएगी। फर्ग्यूसन हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हो गए थे। अब उनका आईपीएल 2025 में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है।
इस बारे में बात करते हुए पंजाब किंग्स के कोच जेम्स होप्स ने कहा है कि फिलहाल फर्ग्यूसन टीम से बाहर हैं। साथ ही टेंशन की बात ये है कि टूर्नामेंट के आखिर तक वो वापस आ पाएंगे या नहीं। इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब किंग्स के लॉकी फर्ग्यूसन इस साल हर मुकाबले में विकेट ले रहे हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उन्होंने 26 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट तो चेन्नई के खिलाफ फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए थे। अगर वो टूर्नामेंट से बारह होते हैं तो फिर पंजाब के पास फर्ग्यूसन की जगह जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार व्यशाक और यश ठाकुर का विकल्प मौजूद है।