ब्रायन बेनेट (फोटो- सोशल मीडिया)
ZIM vs SL: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ब्रायन बेनेट में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ 21 साल के इस हौनहार बल्लेबाज ने दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, एबी डिविलियर्स और बाबर आजम को पीछे छोड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जिम्बाब्वे टीम के इस युवा बल्लेबाज ने ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ हरारे स्टेडियम में बनाया। उनका ये रिकॉर्ड टी20 में बिना छक्के मारे सबसे ज्यादा रन बनाने का है।
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे के युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 142.11 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 12 चौके शामिल थे। उनके बल्ले से इस दौरान एक भी छक्का नहीं निकला। अब उनके इसी कारनामे के बाद कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।
इससे पहले टी20 में बिना छक्के लगाए सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम था। लेकिन अब टी20 इंटरनेशनल में बिना छक्के लगाए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट बन गए हैं। हालांकि इस मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया। लेकिन ब्रायन बेनेट टी20 में रिकॉर्ड बना गए।
श्रीलंका के खिलाफ 81 रनों की पारी के बाद ब्रायन बेनेट ने 5 बल्लेबाजों को पीछे कर लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई। इससे पहले टी20 में बिना बाउंड्री लगाए सबसे ज्यादा 79* रन एबी डिविलियर्स ने बनाए थे। इसके बाद ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और रिकी पोंटिंग के नाम था, लेकिन अब इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के युवा बल्लेबाज ने टॉप पर जगह बना ली है।
ये भी पढ़ें: अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, IPL में किया अजब-गजब कारनामा
श्रीलंकाई टीम एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 सितंबर को जिम्बाब्बे के हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने 4 विकेट रहते अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है।