केएल राहुल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद से ही अब सभी की नजरें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई है। इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतरने वाले हैं। जिसमें केएल राहुल भी शामिल हैं। हालांकि अब ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वह फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह ऑक्शन में अनसोल्ड भी रह सकते हैं।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में जेद्दा के आबादी अल जोहर एरिना में होने वाला है। इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल की टीमें इन्हें खरीदने के लिए जमकर पैसे बहा सकती है। हालांकि ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि केएल राहुल इस बार के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं, जिसकी वजह उनका खराब फॉर्म हो सकता है।
दरअसल, पिछले कुछ समय से केएल राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि वह इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। क्योंकि जिस तरह के फॉर्म में वह हैं उसे देखकर कोई भी टीम उन पर दांव लगाने से पहले सोचेगी। क्योंकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भी केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, दांव पर लगा क्रिकेट करियर!
जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ तक भी पहुंचाया था। लेकिन इस बार LSG के मालिक संजीव गोयल ने उन्हें रिटेन ना करने का फैसला किया। जिसके पीछे की वजह उनका खराब स्ट्राइक रेट माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन वहां भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। जिसकी वजह से उन्हें दूसरे और तीसरे मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि भारत ये सीरीज जीतने में भी नाकाम रहा था। जिसके बाद अब केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल मैच खेल रहे हैं, लेकिन वहां भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं है।