जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को देखा जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई ने शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमाल सौंप दी।
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने गिल से पहले जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनने का ऑफर दिया था। लेकिन बुमराह ने ये जिम्मेदारी उठाने के लिए मना कर दिया था। अब जाकर जस्सी ने इसके पीछे की वजह बता दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।
जसप्रीत बुमराह ने स्काई स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड सीरीज, रोहित-कोहली और टेस्ट कप्तानी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि “मैंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आगे बढ़ने के लिए कार्यभार के बारे में चर्चा की है, मैंने उन लोगों से भी बात की है जो कि मेरी पीठ के इलाज की देखरेख करते हैं। जिसके बाद हम इस निष्कर्ष पहुंचे कि हमें थोड़ा सा स्मार्ट होना चाहिए।”
इसके आगे बुमराह ने बताया कि “मैंने बीसीसीआई को फोन लगाया फिर बताया कि मैं नेतृत्व की भूमिका में नहीं देखा जाना चाहता क्योंकि मैं सभी टेस्ट मुकाबले नहीं खेल पाउंगा। बीसीसीआई मुझे कप्तानी की भूमिका के रूप में देख रहा था। लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया, क्योंकि यह आदर्श नहीं है, जब कोई 3 टेस्ट के लिए नेतृत्व कर रहा है तो किसी अन्य को बचे हुए टेस्ट का नेतृत्व करना पड़ता है। इसलिए ये टीम के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि मैं टीम को पहले रखना चाहता था।”
इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह सबसे स्टार खिलाड़ी हैं। उन पर एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में काफी जिम्मेदारी रहने वाली हैं। खबर है कि सीरीज के दौरान सभी 5 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। खबर है कि तीन मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। गौरतलब है कि वो पीठ की समस्या के साथ जूझ रहे हैं। जिस कारण वो एक या दो मुकाबलों को मिस कर सकते हैं।