
जीत के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम (Image- Social Media)
Ashes 5th Test Result: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी दिन जीत दर्ज करते हुए एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 12 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स भी मिले।
पांचवें दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 342 रन पर समेट दिया। इसके बाद 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।
इंग्लैंड ने उस्मान ख्वाजा के लिए इस मैच को खास नहीं बनने दिया। उन्हें जोश टंग ने महज़ छह रन पर आउट कर दिया। कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
मैच के अंतिम क्षणों में एलेक्स कैरी (नाबाद 16 रन) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 22 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर और मजबूत हो गया है।
युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल के पहले टेस्ट शतक की बदौलत इंग्लैंड एशेज सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट को पांचवें दिन तक ले जाने में सफल रहा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी 342 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला, जिसे कंगारू टीम ने 31.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 37 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। कैमरन ग्रीन 22 और एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। कैरी ने 31.2 ओवर में चौका लगाकर शानदार अंदाज़ में सिडनी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम किया।
पांचवें दिन के पहले सत्र में 22 वर्षीय बारबाडोस में जन्मे जैकब बेथेल ने अपने करियर के छठे टेस्ट में शानदार धैर्य और परिपक्वता दिखाते हुए 154 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके शामिल थे। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 42 और जेमी स्मिथ ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर और मिचेल स्टार्क हीरो साबित हुए। दोनों ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके, जबकि बोलैंड को दो और नेसर को एक विकेट मिला।
एशेज सीरीज़ के आखिरी टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन चाहिए थे। पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड और जैक वेदराल्ड ने की। ट्रेविस हेड ने 29 और जैक वेदराल्ड ने 34 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 37 रन जोड़े। कप्तान स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान ख्वाजा सात गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में कैमरन ग्रीन (22*) और एलेक्स कैरी (16*) नाबाद रहे।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था और पहली पारी में 384 रन बनाए। जो रूट ने 160 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 84 रन जोड़े। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों पर टिकी रही। स्मिथ ने 138 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का 37वां और एशेज में 13वां शतक था। इसके साथ ही वह टेस्ट शतकों की ऑलटाइम सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा ब्यू वेब्स्टर ने 71 रन की नाबाद पारी खेली। इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन बनाए और इंग्लैंड पर 183 रन की बढ़त हासिल की।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की एशेज सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी मेज़बान टीम ने 8 विकेट से बाज़ी मारी।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने दोहराया अड़ियल रवैया…खेल मंत्री बोले- सम्मान से समझौता कर भारत नहीं जाएगी टीम
तीसरा टेस्ट, जो एडिलेड ओवल में खेला गया, ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से जीता। चौथे टेस्ट (बॉक्सिंग-डे) में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की। अंत में सिडनी टेस्ट जीतकर कंगारू टीम ने सीरीज़ 4-1 से अपने नाम कर ली।






