न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
साल 2025 में क्रिकेटर्स के द्वारा संन्यास लेने का फैसला थम नहीं रहा है। मौजूदा वर्ष में अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज जैसे खिलाड़ी क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद अब इंग्लैंड की स्टार महिला खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिवाइन दिग्गज ऑलराउंडर किवी खिलाड़ी 30 सितंबर से शुरु होने वाली वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगी। बता दें कि डिवाइन का ये फैसला न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट की घोषणा से पहले ले लिया है। उन्होंने कैजुअल प्लेइंग एग्रीमेंट का चुनाव किया है। इसके तहत वो न्यूजीलैंड के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं होंगी। लेकिन वो टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा मंगलवार को जारी बयान में डिवाइन ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए फैसला करने का यह सही समय है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस फैसले पर पहुंचने में मेरी मदद की। इसका मतलब है कि मैं अब भी न्यूजीलैंड की तरफ से खेल सकती हूं।”
35 वर्षीय स्टार हरफनमौला महिला खिलाड़ी को महिला क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक माना जाता है। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड महिला टीम ने 2024 के टी20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका को हराकर इसके खिताब को अपने नाम किया था। उन्होंने 152 वनडे में 31.66 की औसत और आठ शतकों की मदद से 3990 रन बनाए हैं। उन्होंने 146 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक के साथ 3431 रन भी बनाए हैं। डिवाइन ने वनडे और टी20 में क्रमश: 107 और 119 विकेट लिए हैं। उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
गौरतलब है कि डिवाइन से पहले भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके अलावा साउथ अफ्रकी के विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी कम उम्र में इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल भी इस लिस्ट में आ चुके हैं। वहीं, धाकड़ कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। कुल मिलाकर साल 2025 में खिलाड़ियों के संन्याल लेने का फैसला थमने का नाम नहीं ले रहा है।