
जलज सक्सेना (फोटो- सोशल मीडिया)
Jalaj Saxena Record: भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले ही दिन अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए। यह उपलब्धि उन्होंने गोवा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हासिल की।
जलज सक्सेना ने इस मैच में गोवा के खिलाफ 33वां पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। उन्होंने 34 ओवर में 79 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन के साथ ही जलज ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने इस मामले में नरेंद्र हिरवानी और विनय कुमार को पीछे छोड़ दिया।
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राजिंदर गोयल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 637 विकेट झटके। इसके बाद श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन ने 530 विकेट लिए, जबकि सुनील जोशी 479 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अब जलज सक्सेना 446 विकेट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
जलज सक्सेना भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक 156 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। वह उन चुनिंदा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाने के साथ 500 विकेट भी झटके हैं। 39 साल की उम्र में भी जलज का प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कभी भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला।
मैच की बात करें तो पहले दिन गोवा की पूरी टीम 209 रन पर ढेर हो गई। जलज सक्सेना के 6 विकेट के अलावा रामकृष्ण घोष और विक्की ओस्तवाल ने 2-2 विकेट हासिल किए। गोवा की ओर से कप्तान स्नेहल कौथंकर ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ललित यादव ने 33 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की छुट्टी…टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम की खुली किस्मत, बैठे-बिठाए लगी ‘जैकपॉट’ लॉटरी
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विक्की ओस्तवाल ने अपना शिकार बनाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने बिना विकेट खोए 5 ओवर में 19 रन बना लिए थे। पृथ्वी शॉ 13 और अर्शिन कुलकर्णी 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।






