सूर्यकुमार यादव (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट के ठीक बाद भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें एक दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को ये सीरीज खेली जानी है, लेकिन अभी तक टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। यही कारण है कि अब कभी भी भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है।
भारतीय टीम का ऐलान न होने से अभी टीम के प्लेयर्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे है, कि टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है और किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया जा सकता है। इस दौरान भारतीय टीम की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है।
शुभमन गिल को मौका मिलने के चांसेस कम दिखाई दे रहे है। उधर ऋतुराज गायकवाड़ भी इससे बाहर हो सकते है क्योंकि वे ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को लिया जा सकता है। ऋषभ पंत शायद इस सीरीज में नहीं दिखेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में ये हो संभावित प्लेइंग 11 हो सकती है।
India's likely squad for the Bangladesh T20I series: [News18]
Abhishek Sharma, Jaiswal, Sanju (WK), Surya (C), Riyan, Hardik, Rinku, Dube, Sundar, Bishnoi, Arshdeep, Avesh, Harshit, Jitesh (WK), Nitish Kumar Reddy. pic.twitter.com/3xhBUpYvO1
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2024
सूर्यकुमार यादव इस बार वापसी करते दिख सकते है। बुची बाबु टूर्नामेंट के दौरान वे चोटिल हो गए थे। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में उन्होंने वापसी की थी, जहां वे फिट दिखाई दे रहे थे। इसलिए टीम में उन्हें सिलेक्ट किया जा सकता है। साथ ही हार्दिक पांड्या भी अच्छी चॉइस हो सकते है। इनके अलावा शिवम दुबे और रिंकू सिंह के भी चुने जा सकते है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: रिटेंशन पर आ सकता है बड़ा अपडेट, मीटिंग के बाद आज होगी बड़ी घोषणा
गेंदबाजी की बात करें तो, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन को स्पिनर्स के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। तो वहीं मुकाबले में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शायद टीम में नहीं लिया जाएगा। तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका देने की संभावनाएं दिख रही है।
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और नितेश कुमार रेड्डी।
यह भी पढ़ें- सरफराज खान के भाई मुशीर खान हुए सड़क हादसे का शिकार, हालत गंभीर