
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (फोटो- सोशल मीडिया)
India Women’s vs Sri Lanka Women’s: भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जून 2026 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज टीम इंडिया के लिए तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। शुरुआती दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेले गए, जहां भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैच आसानी से अपने नाम कर लिए।
सीरीज का कारवां अब केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका है, जहां तीसरा टी20 मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट की नजरें भी पिच के मिजाज पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यहां का रिकॉर्ड मुकाबले को रोमांचक बना सकता है।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। हालांकि पुरुष टी20 इंटरनेशनल के चार मैच यहां खेले जा चुके हैं, जिनके आंकड़े पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बताते हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 140 से 145 रन के बीच रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनना आसान फैसला नहीं होगा। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन शुरुआती ओवरों में गेंदबाज भी असरदार साबित हो सकते हैं।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह भारतीय महिला टीम की पहली इंटरनेशनल सीरीज है। शुरुआती दो मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का दबदबा देखने को मिला, जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी।
अगर भारत यह मैच जीतने में सफल रहता है, तो बाकी बचे दो मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट को नए और युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिल सकता है। यह प्रयोग टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: टिकटों का इंतजार खत्म! इस दिन और इतने बजे से बुक कर पाएंगे ऑनलाइन टिकट, जारी हुआ शेड्यूल
ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच, भारत की शानदार फॉर्म और श्रीलंका की वापसी की कोशिशों को देखते हुए तीसरा टी20 मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की पूरी उम्मीद है। फैंस को एक हाई-स्कोरिंग और प्रतिस्पर्धी मैच देखने को मिल सकता है, जहां दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी।






