
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Rankings Upadate: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज का सफल समापन हो चुका है। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को अपने नाम किया और साल 2025 का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भी जीत के साथ खत्म किया। इस सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है।
आईसीसी ने 19 दिसंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के आखिरी टी20 मैच के बाद रैंकिंग अपडेट की। ताजा रैंकिंग के मुताबिक टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत की मौजूदा रेटिंग 272 है, जो बाकी टीमों से काफी आगे है। इस साल अब भारत और ऑस्ट्रेलिया कोई भी टी20 मैच नहीं खेलने वाले हैं, ऐसे में साल के अंत तक भारत का नंबर-1 स्थान सुरक्षित रहेगा।
टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काबिज है। कंगारू टीम की रेटिंग 267 है, जो भारत से 5 अंक कम है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारत की निरंतरता ने उसे टॉप पर बनाए रखा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह अंतर फिलहाल बरकरार रहने की उम्मीद है।
तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसकी रेटिंग 258 चल रही है। इंग्लैंड ने हाल के महीनों में कुछ अहम सीरीज जरूर गंवाई हैं, लेकिन फिर भी वह टॉप-3 में अपनी जगह बनाए हुए है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 251 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है और मजबूत टीमों में गिनी जा रही है।
भारत के खिलाफ सीरीज खेलने वाली साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त पांचवें नंबर पर है। उसकी रेटिंग 240 है। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 236 की रेटिंग के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल टी20 रैंकिंग में भी खराब नजर आ रहा है। पाकिस्तान इस समय 235 की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर है। वहीं श्रीलंका की टीम 228 की रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: DRS की विश्वसनीयता पर उठे सवाल! दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्निकोमीटर पर दिया बड़ा बयान
अब उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 का अंत इसी टी20 रैंकिंग के साथ होगा। जनवरी 2026 से जब नई सीरीज शुरू होंगी, तब रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल भारतीय टीम ने साल का अंत नंबर-1 बनकर किया है, जो फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है।






