सूर्यकुमार यादव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। इस सीरीज का आगाज यानी पहला टी20 मैच आज 8 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। जिसकी वजह से अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें पहली बार टी20 मैच खेलेंगी। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभ्यास करते समय चोटिल हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव को अभ्यास करते समय हाथ पर गेंद लग गई, जिसके बाद वह अभ्यास छोड़कर मैदान से बाहर चले गए।
🚨BIG TROUBLE FOR INDIA🚨
– Surya Kumar Yadav seems to have injured his wrist..
– The possibility of SKY’S unavailability for the whole series is there …..
📸 [@VibhuBhola ]#SuryaKumarYadav #INDvsSA pic.twitter.com/LfExszwB3p
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) November 7, 2024
सपोर्ट स्टाफ उनका हाथ पकड़कर उन्हें उपचार देने के लिए बाहर ले गया। इससे उनके पहले टी20 मैच में हिस्सा लेने पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। अगर सूर्य चोट के कारण पहले टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो यह उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2544 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
सूर्यकुमार यादव किसी भी गेंद को बाउंड्री तक भेजने और मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगाने की क्षमता रखते हैं। उनके तरकश में हर वह तीर है, जिससे वह विरोधी टीम को तहस-नहस कर सकते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 37 वनडे मैचों में 773 रन बनाए हैं। वह टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच में भी खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान, यश दयाल।