
सुनील गावस्कर और जेमिमा रोड्रिग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Sunil Gavaskar Honours Promise Made To Jemimah Rodrigues: महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स से किया अपना वादा निभाया। उन्होंने 25 साल की जेमिमा की शानदार परफॉर्मेंस के लिए एक गाना गाया और उन्हें एक तोहफ़ा भी दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक गिटार भेंट किया है। गिटार विशेष है और निश्चित रूप से इस उपहार को जेमिमा ताउम्र याद रखेंगी।
सुनील गावस्कर ने रोड्रिग्स से वादा किया था कि अगर भारतीय महिला टीम आईसीसी वर्ल्ड कप का प्रतिष्ठित खिताब जीतता है, तो वह उनके साथ गाना गाएंगे और उन्होंने शानदार तरीके से अपना वादा निभाया। उन्होंने रोड्रिग्स को बल्ले के आकार का एक कस्टम गिटार भी तोहफ़े में दिया।
सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को जेमिमा रोड्रिग्स को बैट के आकार का गिटार उपहार में दिया। जब जेमिमा ने गिफ्ट खोला, तो वह बहुत खुश दिख रही थीं, वह बैट के आकार के गिटार की कारीगरी की तारीफ कर रही थीं। दोनों ने एक साथ ‘ये दोस्ती’ गाना गाया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होना लगा। यहां देखें वीडियो…
जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सुनील सर ने अपना वादा निभाया और हमने अब तक के सबसे कूल बैट-आर के साथ जैमिंग की। यह एक स्पेशल था।” बता दें कि सुनील गावस्कर और जेमिमा दोनों ही संगीत के शौकीन हैं। जेमिमा को अक्सर गाना गाते हुए भी देखा जाता है। हाल ही में क्रिकेटरों के सम्मान में मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने गाना गाया था।
गावस्कर द्वारा जेमिमा को बल्ले के आकार का गिटार दिए जाने का किस्सा महिला विश्व कप से जुड़ा हुआ है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार शतक लगाकर जेमिमा ने भारत को रिकॉर्ड जीत दिलायी थी। इस जीत के बाद गावस्कर ने उनसे कहा था कि अगर भारतीय टीम खिताब जीतती है, तो वह उनके साथ गाना गाएंगे। सुनील गावस्कर ने अपने उसी वादे को निभाया।
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: कौन करेगा विजयी आगाज? स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जेमिमा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह सुनील सर का इंतजार कर रही थीं कि वह अपनी बात मानें। अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक उन्होंने निराश नहीं किया। युवा क्रिकेटर ने गावस्कर से पूछा कि बल्ले के आकार का गिटार बजाने के लिए है या बल्लेबाजी के लिए। इस पर गावस्कर ने कहा कि वह दोनों कर सकती हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स पहली बार महिला प्रीमियर लीग में कप्तानी कर रही हैं। बतौर दिल्ली कैपिटल्स कप्तान उनका पहला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।






