अल्जारी जोसेफ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी के शानदार शतकों के बदौलत वेस्टइंडीज ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन यह मैच किसी हाई-वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं था। इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ कप्तान से भिड़ गए, जिसके बाद उन्हें अब सजा मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत तो हासिल की लेकिन इस मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना भी हुई जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ फील्डिंग सेट करने को लेकर अपने साथी और कप्तान शाई होप से भिड़ गए। इसके बाद अल्जारी गुस्से में मैदान छोड़कर चले गए।
हालांकि एक ओवर के बाद वह मैदान पर वापस लौट आए, लेकिन इससे क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की काफी किरकिरी हुई है। ऐसे में अब इस मामले में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उन्हें दो मुकाबलों से सस्पेंड कर दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
Cricket West Indies (CWI) Announces Suspension of Alzarri Joseph for Two Matches
Read More 🔽 https://t.co/9GWNkD2nnA
— Windies Cricket (@windiescricket) November 7, 2024
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा बनाए गए मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं था। इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! जानें कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
वहीं जोसेफ ने भी अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका जुनून उन पर हावी हो गया था। उन्होंने कप्तान शाई होप, अपने साथियों और प्रबंधन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। उन्होंने वेस्टइंडीज के फैंस से भी माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि निर्णय में थोड़ी सी भी चूक के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं और उन्हें अपनी गलती के लिए गहरा खेद है।
Alzarri Joseph – “ I have personally apologized to Captain Shai Hope, my teammates and management. I also extend my sincerest apologies to the West Indies fans I understand that even a brief lapse in judgment can have a far-reaching impact, and I deeply regret any disappointment… pic.twitter.com/IXK4K6rdMZ
— Anmar Goodridge-Boyce (@anmargboyce) November 8, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 264 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 43 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।