
सूर्यकुमार यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Ricky Ponting on Suryakumar Yadav: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की हालिया खराब फॉर्म पर चिंता जताई है और उन्हें आगामी टी20 विश्व कप से पहले रन बनाने पर ध्यान देने की सलाह दी है। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से रनों के लिए जुझ रहे हैं। साल 2025 में बल्ले से सूर्यकुमार यादव के काफी खराब रहा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साल 2025 में 13.62 की औसत से मात्र 218 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम के लिए विश्व कप से पहले सवाल खड़े कर दिए हैं।
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ से कहा, “उनकी हालिया फॉर्म मेरे लिए भी बहुत बड़ी आश्चर्य की बात है। वह लंबे समय से टी20 में भारत के लिए अहम योगदान देने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब वह अपनी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं।” उन्होंने सूर्यकुमार की शैली की तारीफ करते हुए कहा कि वह कुछ गेंदों के बाद ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हैं और उन्हें खुद पर भरोसा रखते हुए शॉट्स खेलते रहना चाहिए।
पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रिव्यू के जरिए सलाह देते हुए कहा, “मैं उनसे यही कहूंगा कि रन बनाने पर ध्यान दो, आउट होने के बारे में मत सोचो। टी20 में तुम दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से कम नहीं हो। एक बार फिर सबको यह साबित करो।” उन्होंने सूर्यकुमार को ट्रेविस हेड की तरह खेलते हुए देखा, जो आउट होने के डर के बिना खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुए विराट कोहली, रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम में नहीं मिली जगह
पूर्व कप्तान ने शुभमन गिल को टीम से बाहर किए जाने पर भी हैरानी जताई। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा था। सीमित ओवरों में उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। यह भारतीय क्रिकेट की गहराई और विकल्पों को दिखाता है।” साथ ही पोंटिंग ने अक्षर पटेल की तारीफ की और उन्हें टीम के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी करार दिया।
भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप का आगाज 7 फरवरी से होगा। पोंटिंग का मानना है कि सूर्यकुमार की बल्लेबाजी फॉर्म में लौटकर भारत विश्व कप में बड़े खतरनाक साबित हो सकता है।






