
कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 2nd Test Day 1st Highlight: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उतार-चढ़ाव भरा खेल देखने को मिला। दिन का अंत साउथ अफ्रीका के 6 विकेट पर 247 रन के साथ हुआ। शुरुआती दो सत्र पूरी तरह मेहमान टीम के नाम रहे, लेकिन अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मैच का संतुलन वापस कायम कर दिया।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी के कारण इस मुकाबले में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पिच की स्थिति को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और शुरुआती सेशन में अपना दबदबा बनाए रखा। एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता का मौका नहीं दिया।
पहला विकेट गिरने के बाद भी अफ्रीकी टीम की लय नहीं बिगड़ी। कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी निभाई। जहां बावुमा ने 41 रन का योगदान दिया, वहीं स्टब्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
जैसे-जैसे खेल तीसरे सत्र में पहुंचा, भारतीय गेंदबाजों ने लय पकड़ी। साउथ अफ्रीका जो एक समय आराम से 200 के करीब पहुंच रही थी, उसके बाद अचानक लड़खड़ा गई। टीम इंडिया ने अंतिम सेशन में 4 बड़े विकेट निकालकर मैच को रोमांचक बना दिया। टोनी डी जॉर्जी और वियान मुल्डर ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वे अपनी पारी बड़ी नहीं कर सके। दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका 247 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था और पूरी तरह दबाव में दिखने लगी।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभाव कुलदीप यादव ने छोड़ा। उन्होंने अपनी कलाई स्पिन से अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया और 17 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। रिकेल्टन, स्टब्स और मुल्डर जैसे सेट बल्लेबाजों को आउट कर उन्होंने भारत की वापसी में सबसे बड़ा रोल निभाया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट चटकाया। दूसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि जल्दी से साउथ अफ्रीका को समेटकर मैच पर नियंत्रण बनाया जाए।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table में AUS की बल्ले-बल्ले! धमाकेदार जीत के बाद टॉप पर कब्जा, ENG को कितना हुआ नुकसान?
दिन का खेल समाप्त होने पर सेनुरान मुथुसामी 25 रन पर नाबाद थे और काइल वेरेन एक रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। इसके अलावा मार्को यानसेन जैसे बल्लेबाज भी नीचे मौजूद हैं, जो लंबी पारी खेलने का दम रखते हैं। साउथ अफ्रीकी टीम की कोशिश होगी कि फर्स्ट इनिंग का स्कोर 400 के आस-पास पहुंचाया जाए। इसी के विपरीत भारत की नजरें जल्दी विकेट निकालकर अफ्रीकी उम्मीदों पर ब्रेक लगाने पर होंगी। शुरुआती ओवर काफी अहम साबित होंगे और मैच की दिशा भी उसी पर निर्भर करेगी।






