भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025, India vs Pakistan: एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। जब दोनों टीमें कल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 एशिया कप 2025 में भिड़ेंगी। भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत मेज़बान यूएई को 9 विकेट से हराकर की, वहीं पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ 93 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की।
दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा से कांटे की टक्कर भरा रहा है। हालांकि पिछले 10 सालों में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहेगी। इस मुकाबले के लिए दुबई का मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा। वहीं दोनों टीमें ये खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं।
दुबई की पिच आमतौर पर बैट और बॉल दोनों के बीच संतुलन बनाए रखती है। शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ों को उछाल और स्विंग मिल सकती है, जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाज़ों का दबदबा बढ़ सकता है। अब तक इस मैदान पर खेले गए 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 139 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 121 रहा है। यहां पीछा करने वाली टीमों को थोड़ी बढ़त मिली है। 59 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें विजेता रही हैं, जबकि 52 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने मैच जीता है।
AccuWeather के अनुसार 14 सितंबर को दुबई का तापमान 40°C तक पहुंच सकता है, यानी शरीर को महसूस होने वाला तापमान 45°C तक जा सकता है। हवा, नमी और तेज धूप इस गर्मी को और बढ़ा सकते हैं। हवा की गुणवत्ता अस्वस्थ श्रेणी में रहने की संभावना है, जबकि आर्द्रता स्तर लगभग 38% के आसपास रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस और रणनीति दोनों की कड़ी परीक्षा होगी।
दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में उतर चुकी हैं और अब जब आमने-सामने होंगी, तो फैंस को रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिल सकता है।पाकिस्तान ने इस बार स्पिन-आधारित गेंदबाज़ी रणनीति अपनाई है, जिसे यूएई की पिचों को देखते हुए तैयार किया गया है। टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने इस बार स्पिनरों पर ज़ोर दिया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर का संदेश, बायकॉट को लेकर कही ये बात
वहीं भारत के पास हर विभाग में दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। बल्लेबाज़ी में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे नाम हैं, तो गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे मैच विनर।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), साहिबज़ादा फरहान, साइम अयूब, फखर ज़मान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज़, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफ़ियान मुकीम।