भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट (सौजन्य- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल हो रहा है। पहले दिन के खेल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां टीम की पहली पारी 185 रन पर ही सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर नौ रन बना लिए हैं। अब टीम इससे आगे खेलेगी। भारत को पहली सफलता टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दिलाई है।
बता दें कि अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसकी वजह से टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। जिसके बाद अब टीम की कोशिश रहेगी कि वह सिडनी में जीत हासिल कर 2-2 सीरीज ड्रॉ कर सके।
सिडनी में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी, लाइव अपडेट्स और स्कोर जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और रिफ्रेश करते रहें….
04 Jan 2025 12:50 PM (IST)
सिडनी में खेले जा रहा आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करते हुए पहली पारी के आधार पर 4 रन की बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं।
04 Jan 2025 12:21 PM (IST)
सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को 6वां झटका लगा चुका है। स्कॉट बोलेंड ने नीतीश रेड्डी को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है।
04 Jan 2025 11:52 AM (IST)
सिडनी में भारत की दूसरी पारी को पांचवा झटका लग चुका है। कंगारू गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े ऋषभ पंत को आखिरकार कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखा दी है। पंत ने 33 गेंद में ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली है। भारत का कुल स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन हो गया है।
04 Jan 2025 11:43 AM (IST)
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में भारत के चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने अक्रामक रुख अपना लिया। उन्होंने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रन जड़ दिए हैं। इतना ही नहीं मिशेल स्टार्क को छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और उसकी अगली गेंद पर एक और छक्का लगाकर निजी स्कोर को 60 रन पहुंचा दिया।
04 Jan 2025 11:16 AM (IST)
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को 78 रन के स्कोर पर चौथा झटका लग गया है। ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने शुभमन गिल को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन की राहु दिखाई है। गिल ने मात्र 13 रन बनाए हैं।
04 Jan 2025 10:59 AM (IST)
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है। स्कॉट बोलैंड एक बार फिर घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश कर रहे हैं। उन्होंने विराट कोहली को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। विराट मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में कैच ऑउट हो गए हैं। भारत का कुल स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 59 रन है।
04 Jan 2025 10:40 AM (IST)
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है। स्कॉट बोलैंड ने एक बार घातक गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल के बाद यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड किया है। यशस्वी ने 22 रन बनाए भारत का कुल स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन है।
04 Jan 2025 10:31 AM (IST)
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है। स्कॉट बोलैंड ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। भारत का कुल स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन है।
04 Jan 2025 10:07 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही है पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां भारत की दूसरी पारी का आगाज हो चुका है। पारी की शुरुआत करने आए भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में चार चौके जड़ दिए हैं।
04 Jan 2025 09:31 AM (IST)
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 के स्कोर पर समाप्त हो गई है। कंगारू टीम को आखिरी झटका मोहम्मद सिराज ने दिया है। उन्होंने स्कॉट बोलैंड को क्लीन बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया। भारत को पहली पारी के आधार पर 4 रन की बढ़त हासिल हुई है।
04 Jan 2025 09:14 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दे दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की राह में रोड़ा बने कंगारू बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर को पवेलियन भेज दिया है।
04 Jan 2025 09:06 AM (IST)
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लग चुका है। नीतीश कुमार रेड्डी ने मिशेल स्टार्क को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराते हुए चलता कर दिया है। इसके साथ ही नीतीश रेड्डी हैट्रिक पर भी हैं।
04 Jan 2025 08:59 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 7वीं सफलता मिल चुकी है। गेंदबाज नीतीश रेड्डी ने कंगारू कप्तान पैट कमिंस को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर 10 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया है।
04 Jan 2025 08:54 AM (IST)
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में चोटिल हो गए हैं। उन्होंने कुछ मौकों पर मैदान छोड़ा और लंच के बाद सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और फिर कुछ उपचार के लिए ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए। बताया जा रहा है कि वह स्कैनिंग के लिए पहुंचे हैं।
04 Jan 2025 08:25 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6वां झटका दे दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया है। कैरी ने 21 रनों का योगदान दिया है।
04 Jan 2025 08:18 AM (IST)
सिडनी टेस्ट में एक बार फिर मेलबर्न की तरह ऑस्ट्रेलिया का लोवर मिडिल ऑर्डर मजबूती से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहा है। शुरुआती पांच विकेट गिरने के बाद कंगारू डेब्यूटैंट बैटर ब्यू वेबस्टर ने पैर जमा दिए हैं। वह 74 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, एलेक्स कैरी भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।
04 Jan 2025 07:45 AM (IST)
सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैंच में दूसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की तरफ से बॉलिंग अटैक की शुरुआत की है।
04 Jan 2025 07:11 AM (IST)
सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने इस सेशन 4 विकेट हासिल किए हैं। लंच से पहले भारत ने 29 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 92 रन जोड़े हैं।
04 Jan 2025 06:57 AM (IST)
सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में 185 रन के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 96 के स्कोर पर पांचवा झटका लग गया है। स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
04 Jan 2025 06:27 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही है पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी-जल्दी चार झटके दे दिए हैं। हालांकि एक बार फिर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने क्रीज पर पैर जमा दिए हैं। वहीं ब्यू वेबस्टर उनका साथ दे रहे हैं। स्मिथ 18 तो वेबस्टर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन हो गया है।
04 Jan 2025 06:06 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही है पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में दो झटके दे दिए हैं। सिराज ने पहले सैम कोंस्टास को अपना शिकार बनाया उसके बाद बल्लेबाजी के लिए ट्रैविस हेड को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
04 Jan 2025 05:33 AM (IST)
सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास की राइवलरी देखने को मिल रही है। खेल के दूसरे दिन बुमराह को एक बार फिर करारा चौका जड़कर कोंस्टास ने पहली बाजी अपने नाम कर ली है।
04 Jan 2025 05:20 AM (IST)
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। सीरीज में यह जसप्रीत ने बुमराह यह 32वां शिकार किया है। लाबुशेन 8 गेंदों में मात्र 2 रन ही बना सके।
04 Jan 2025 05:06 AM (IST)
सि़डनी में आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। बीते कल उस्मान ख्वाजा के दिन की आखिरी गेंद पर आउट होने के बाद आज मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे हैं। भारत की तरफ से अटैक की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की है।
04 Jan 2025 05:01 AM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय कंगारुओं पर काउंटर अटैक करेगी। खेल बस कुछ ही पलों में शुरू होगा।