भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia U-19 vs India U-19, 3rd Youth ODI: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में भारतीय अंडर-19 की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय अंडर-19 टीम ने तीसरे यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 167 रनों से हराया। भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करके सीरीज को 3-0 से जीत लिया।
भारत ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर-19 की टीम ने 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए। हालांकि, भारत अंडर-19 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं उसके बाद 16 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी भी चलते बने। इस मुकाबले में वैभव कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके।
दो विकेट गंवाने के बाद विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। विहान 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वेदांत और राहुल कुमार के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। वेदांत 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हरवंश पंगलिया भी 23 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद 251 के स्कोर पर राहुल कुमार आउट हो गए। राहुल कुमार ने 62 रनों की पारी खेली।
वहीं अंत में खिलान पटेल ने 20 रन बनाकर टीम को 280 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए केसी बार्टन ने 3 विकेट चटकाए। वहीं विल बायरोम ने भी बखूबी साथ निभाया। विल ने भी 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा चार्ल्स लैचमुंड ने 1, बेन गॉर्डन ने 1 और विल मलाजजुक ने एक विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 113 रनों पर ही ढेर हो गई। एलेक्स टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। विल मलाजजुक ने 15 रन बनाए। उसके अलावा टॉम होगन ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ए को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और टीम ने 39 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए।
यह भी पढ़ें: ICC के एक्शन से साहिबजादा फरहान को ‘धोनी-कोहली’ ने बचाया, गन सेलिब्रेशन पर हुई सुनवाई
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव मोहन (26 रन पर तीन विकेट) और स्पिनर खिलान पटेल (26 रन पर चार विकेट) के लगातार दबाव के कारण घरेलू टीम 28.3 ओवर में सिर्फ 113 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पिछले दो मैचों में मेजबान टीम को सात विकेट और 51 रनों से हराया था।
इस यूथ सीरीज में तीन मैचों में वैभव ने 100 से ज्यादा रन बनाए। वैभव ने पहले मैच में 38 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे मुकाबले में वैभव ने 70 रन बनाए और तीसरे मुकाबले में केवल 16 रन ही बना सके। तीन मैचों में वैभव ने 124 रन बनाएं।