The BJP Targeted Rahul In Tts Criticism: देश में इन दिनों हाइड्रोजन बम की काफी चर्चा है। दरअसल पिछले कई दिनों से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाइड्रोजन बम की बात कह रहे हैं। बीते मंगलवार को भी राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने जिस हाइड्रोजन बम की बात कही थी, वो अभी आया नहीं है, लेकिन आने वाला है। जिस दिन आएगा, उस दिन सभी को सच्चाई का पता चल जाएगा। अब राहुल गांधी के इसी बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है और बीजेपी नेता उन पर हमलावर हैं। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने राहुल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे अर्बन नक्सल की ओर बढ़ रहे हैं। आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि, कि राजनीति में हाइड्रोजन और न्यूक्लियर बम नहीं होता है। राजनीति सामाजिक सरोकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था का है, आग लगाने का नहीं है। राहुल गांधी देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है।
The BJP Targeted Rahul In Tts Criticism: देश में इन दिनों हाइड्रोजन बम की काफी चर्चा है। दरअसल पिछले कई दिनों से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाइड्रोजन बम की बात कह रहे हैं। बीते मंगलवार को भी राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने जिस हाइड्रोजन बम की बात कही थी, वो अभी आया नहीं है, लेकिन आने वाला है। जिस दिन आएगा, उस दिन सभी को सच्चाई का पता चल जाएगा। अब राहुल गांधी के इसी बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है और बीजेपी नेता उन पर हमलावर हैं। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने राहुल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे अर्बन नक्सल की ओर बढ़ रहे हैं। आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि, कि राजनीति में हाइड्रोजन और न्यूक्लियर बम नहीं होता है। राजनीति सामाजिक सरोकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था का है, आग लगाने का नहीं है। राहुल गांधी देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है।