मृतक किसान की फाइल फोटो (Image- Social Media)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी तालुका के दहिटणे (वैराग) गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लगातार बारिश, अतिवृष्टि और बढ़ते शैक्षणिक खर्चों से परेशान एक किसान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। मृतक किसान की पहचान 40 वर्षीय लक्ष्मण काशीनाथ गावसाने के रूप में हुई है। वह खेती और मज़दूरी के सहारे परिवार का पालन-पोषण करते थे। दरअसल, घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सासुरे शिवार में घटी. लक्ष्मण मंगलवार दोपहर घर से ‘मैं वैराग बाज़ार जा रहा हूं’ कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। देर रात उनकी गुमशुदगी की शिकायत वैराग पुलिस थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने उनका शव गांव के पास आम के पेड़ से लटका देखा। पुलिस उपनिरीक्षक प्रतापसिंह जाधव, उपनिरीक्षक शिवाजी हाले और कांस्टेबल प्रदीप चव्हाण मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया।
मृतक की जेब से एक चिट्ठी मिली, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘विधायक–सांसद आर्थिक मदद करें और मुख्यमंत्री मेरे बच्चों ज्ञानेश्वर और ज्ञानेश्वरी की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएं।’ इस चिट्ठी ने परिजनों और ग्रामीणों को भावुक कर दिया। बता दें कि लक्ष्मण गावसाने की बेटी बीएससी की पढ़ाई ज़िले से बाहर कर रही है और बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. दोनों की शिक्षा का ख़र्च लगातार बढ़ रहा था।
दूसरी ओर, किसान के हिस्से की केवल डेढ़ एकड़ ज़मीन से ही परिवार की आजीविका चल रही थी. पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि के कारण बोई गई फसल खेत में ही सड़ गई. इससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा. खेती की बर्बादी, बीमारी और बढ़ते खर्चों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण को हाल ही में शुगर और बवासीर की समस्या भी हो गई थी। आर्थिक तंगी और बीमारी के कारण उनका तनाव और बढ़ गया था। छोटे भाई दत्तात्रय गावसाने ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से परेशान होकर उनके भाई ने आत्महत्या कर ली और अब परिवार पूरी तरह टूट चुका है।
यह भी पढ़ें- वर्धा में पुलिस पर तलवार से हमला! जुए के अड्डे पर छापेमारी से मचा बवाल, 23 गिरफ्तार
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में बार्शी तालुका में हो रही मूसलधार बारिश से खेती और पशुधन का भारी नुकसान हुआ है। प्राकृतिक संकट से जूझते किसानों की हालत बेहद दयनीय है। लक्ष्मण गावसाने की आत्महत्या ने एक बार फिर किसानों की बदहाली और सरकारी सहायता की कमी को उजागर कर दिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।