तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Tanya mittal Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को स्पेशल मूवी नाइट का सरप्राइज दिया। इस दौरान कंटेस्टेंट्स के पुराने क्लिप दिखाए गए और कैप्टेंसी के खेल में हिस्सा लेने वाले लोगों को बजर बजाकर सवालों के सही जवाब देने थे, ताकि वो दूसरों को चुनौती से बाहर कर सकें।
दरअसल, पहली क्लिप में मृदुल तिवारी ने गौरव खन्ना पर भरोसा जताया और तान्या मित्तल को नकली बताया। उन्होंने यहां तक कहा कि तान्या के बॉयफ्रेंड ने भी ऐसा कहा। इसके बाद अभिषेक ने सबसे पहले बजर दबाया और सही जवाब देकर कुनिका को दौड़ से बाहर कर दिया।
हालांकि, उनकी इस बात से तान्या मित्तल को बहुत ज्यादा हर्ट हुआ। उन्होंने मृदुल से सीधे कहा कि उनकी प्राइवेट जिंदगी को खेल में लाना गलत है। भावुक होते हुए तान्या ने कहा, “तुम मेरे बॉयफ्रेंड्स को जानते तक नहीं, कोई अनजान आदमी तुम्हें बेतुकी बातें सुना रहा है। मैं हमेशा लड़कों से दूरी बनाए रखती हूं और मेरे करीब जो हैं, वे मुझे नकली नहीं कह सकते। मैं मंदिर जाती हूं, आध्यात्मिक हूं, और अपने दोस्तों जीशान और अमल को ही भाई मानती हूं।”
Only those girls with strict parents, who are always judged, can truly understand this… and the same is happening with Tanya 💔 But Queen, all your fans are standing with you 🤍 #TanyaMittal #BB19 #TanyaMittalMantri pic.twitter.com/a6sfSyc4ti — 𝗧𝗔𝗡𝗬𝗔 𝗠𝗜𝗧𝗧𝗔𝗟 𝗙𝗖 (@kaur_preet2903) September 25, 2025
इस पर मृदुल ने तान्या से माफी मांगी, जबकि जीशान कादरी ने माहौल को हल्का करने के लिए मजाक किया कि घर से बाहर निकलते ही वह तान्या की शादी करवा देंगे। इसके बाद तान्या ने जीशान से अपने संघर्ष साझा किए और रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना बिजनेस खुद बनाया है और घर में कोई उनका साथ नहीं देता। तान्या ने कहा, “मैं बहुत टैलेंटेड हूं और मैंने सब कुछ अपने दम पर बनाया है। मैं किसी लड़के से बात नहीं करूंगी क्योंकि मुझे डर लगता है।”
ये भी पढ़ें- प्रिया सचदेव को मिली बड़ी जीत, सार्वजनिक नहीं होगा संजय कपूर की संपत्ति का ब्यौरा
इसके बाद जीशान ने तान्या को समझाने की कोशिश की और मजबूत बने रहने की सलाह दी। हालांकि दर्शक तान्या के इस इमोशनल रूप पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उनके रोने को एक्टिंग बता रहे हैं, तो कुछ लोग उनके सिसकियों का मजाक बना रहे हैं।