केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
India A Create History: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ए ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ए की टीम ने इतिहास भी रच दिया। भारत ए की टीम अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में 400 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है।
412 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल एवं साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही। नारायण जगदीशन 36 रन बनाकर आउट हो गए।
इस दौरान केएल राहुल और नारायण जगदीशन ने 82 रनों की साझेदारी की। तीसरे दिन के अंतिम घंटे में केएल राहुल बुखार के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। 74 के स्कोर पर राहुल मैदान छोड़ कर चले गए। वहीं देवदत्त पडिक्कल 5 और नाइटवॉचमैन मानव सुथार 5 रन बनाकर आउट हो गए।
चौथे दिन सुथार के आउट होने के बाद केएल राहुल ने मैदान में फिर से कदम रखा और साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इसी बीच साई सुदर्शन ने अपना शतक पूरा किया। साई सुदर्शन 100 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन ने कोरी रोचिचियोली की गेंद पर कैंपबेल केलावे को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद राहुल और जुरेल ने 115 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ भारतीय टीम मुकाबले को जीतने के करीब पहुंच गई। लेकिन 56 के निजी स्कोर पर ध्रुव जुरेल रोचिचियोली की गेंद पर जैक एडवर्ड्स को कैच थमा बैठे। इसके बाद केएल राहुल ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 31 रन और जोड़कर भारत को जीत दिलाई।
केएल राहुल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 174 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल ने 16 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं नितीश कुमार रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया। भारत की सीनियर टेस्ट टीम के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए शानदार स्कोर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए संभालना मुश्किल साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने जीता इम्पैक्ट प्लेयर का पुरस्कार, BCCI ने शेयर किया VIDEO
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी इकाई के पास कुल मिलाकर सिर्फ 8 टेस्ट मैचों का अनुभव था। टॉड मर्फी ने अब कर ऑस्ट्रेलिया के लिया 7 टेस्ट और कूपर कोनाली ने एक टेस्ट खेला है। हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ों की तरफ से कुछ छोटी-मोटी गलतियां जरूर हुईं, चौथे दिन की शुरुआत भारत ने 169 रनों के आगे से किया। यहां से भारत 243 रन पीछे था, लेकिन बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में 420 रन के जवाब में भारत ए ने 194 रन बनाये थे।