केएल राहुल और बेन स्टोक्स (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक इस टेस्ट में 4 दिन के खेल की समाप्ती हो चुकी है। अब मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है। इस वक्त क्रीज पर केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
चौथे दिन टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 192 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद टीम को जीत के लिए 193 रन की जरूरत थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ अच्छी खासी नहीं रही। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट लिए। अब टीम इंडिया के पास 6 विकेट शेष हैं। कुल मिलाकर लॉर्ड्स में पांचवां दिन काफी रोमांचक होने वाला है।
यदि भारत लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवे दिन 135 रन बनाने में कामयाब होता है, तो फिर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी। इससे पहले इस मैदान पर टीम इंडिया को कपिल देव, एमएस. धोनी और विराट कोहली जीत दिला चुके हैं। ऐसे में यदि टीम इंडिया पांचवे दिन लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो फिर शुभमन गिल भारत के चौथे कप्तान हो जाएंगे, जिनकी उगुवाई में टीम यहां पर जीती हो।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया लॉर्ड्स में 39 साल पहले जीती थी। साल 1986 में भारतीय टीम ने यहां 134 रनों के लक्ष्य का पीछा किया है। कपिल देव की कप्तानी में उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया। अब शुभमन गिल के पास 39 साल के बाद एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है।
दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चले गए। इसके बाद करुण नायर के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। करुण ने 14 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया को तीसरा व सबसे बड़ा झटका कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा।
ये भी पढें: यानिक सिनर ने रचा इतिहास, अल्काराज को हराकर किया विंबलडन 2025 के खिताब पर कब्जा
शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए। चौथे दिन अंतिम विकेट आकाश दीप से रूप में गिरा। वो 1 रन बनाकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बने। इस वक्त केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज में मौजूद हैं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को आना है।