
वाशिंगटन सुंदर (फोटो-बीसीसीआई)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने अतिसुंदर प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। यह लक्ष्य काफी मुश्किल लग रहा है लेकिन सुंदर की तारीफ सभी जगह हो रही है। 25 वर्षीय सुंदर ने 11 विकेट लेकर एक खास क्लब में इंट्री मार ली हैं। जिसके टॉप पर रविचंद्रन अश्विन मौजूद है।
वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 11 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में ईएएस प्रसन्ना कीवी टीम के खिलाफ 11 विकेट ले चुके हैं। प्रसन्ना ने 1976 में ऐसा किया था। रविचंद्रन अश्विन एक बार 12 और एक बार 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। अश्विन ने 2012 में 12 विकेट और 2016 में 13 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। एस वेंकटराघवन ने 1965 ने 12 विकेट अपने नाम किए थे।
13/140- आर अश्विन, इंदौर 2016
12/85- आर अश्विन, हैदराबाद 2012
12/152- एस वेंकटराघवन, दिल्ली 1965
11/115- वॉशिंगटन सुंदर, पुणे 2024
11/140- ईएएस प्रसन्ना, ऑकलैंड 1976
न्यूजीलैंड आज पांच विकेट से आगे खेलना शुरू की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी ही कीवी को समेट दिया। न्यूजीलैंड ने पहले सेशन में 57 रन बनाकर 5 विकेट गंवाए, जिसके चलते दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई। ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए। तीसरे दिन सुंदर को कोई विकेट नहीं मिला। अश्विन ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: वायरल हो रही है जडेजा की धोनी स्टाइल, ऐसे कर दिया बल्लेबाज को रन आउट
भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 359 रन बनाने होंगे। जो काफी मुश्किल लग रहा है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। अभी भी टीम 232 रनों से पीछे हैं। यशस्वी जयसवाल 77 रन बनाकर और विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।






