
श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shreyas Iyer Gets Fitness Clearance: भारतीय मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस दे दी है, जिसके बाद अय्यर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान स्प्लीन की गंभीर चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वह दो महीने से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहे। चोट के बाद अय्यर ने बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम पूरा किया और धीरे-धीरे मैच फिटनेस हासिल की।
फिटनेस हासिल करने के बाद अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के जरिए जोरदार वापसी की। उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 53 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई को सात रन की करीबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
श्रेयस अय्यर को पहले ही भारत की वनडे टीम में चुना गया था, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर थी। अब, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) से हरी झंडी मिल गई है, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय वापसी का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
वनडे उप-कप्तान अय्यर के 11 जनवरी को वडोदरा में होने वाले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की पूरी संभावना है। उनकी वापसी से भारत के मिडिल-ऑर्डर को मजबूती मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब टीम आगामी बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: वडोदरा में विराट की झलक के लिए पागल हुई भीड़, एयरपोर्ट पर हजारों फैंस के बीच फंसे कोहली; देखें VIDEO
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान; फिटनेस क्लियरेंस के अधीन), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल






