भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ गई है। इस टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम वापसी करना चाहेगी। दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
दूसरे मैच में शुभमन गिल पूरी तरह से फिट है। इस मैच में वो खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि शुभमन का जगह बनाने के लिए केएल राहुल और सरफराज खान में से एक को बाहर करना होगा। टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को और मौका देना चाहती है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। वो दूसरे टेस्ट में भी खेलते नहीं दिखेंगे। जांघ में लगी चोट के कारण वो टीम में अभी तक शामिल नहीं हुए हैं।
बेंगलुरु में मिली हार के बाद खिलाड़ी के साथ मैनेजमेंट भी संभल कर चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुणे की पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है। जो कम उछाल लेगी और स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी। यही वजह से टीम में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने दिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मंत्र, इस खिलाड़ी को शामिल कर कंगारुओं को कर सकते हो ध्वस्त
पुणे में बारिश की संभावना नहीं है। एक्यूवेदर के रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पांच दिन बारिश के आसार ना के बराबर है। तापमान 30 से 34 डिग्री रहेगा। यानि पुणे में गर्मी पड़ेगी ऐसे में तेज गेंदबाज को ध्यान देने की जरूरत है।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विल यंग, डेरियल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, अजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम ओरूर्के
यह भी पढ़ें : IND A vs OMAN: बदोनी और वर्मा ने लगाया जीत का ‘तिलक’, हैट्रिक जीत के साथ टॉप पर भारत ए