ब्रेट ली ( फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर महीन से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एवं दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने भारत को जीत का मंत्र देते हुए कहा है कि अगर आपके पास मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं तो मयंक यादव को टीम में शामिल करके ऑस्ट्रेलिया ले जाओ।
ब्रेट ली ने मयंक यादव को लेकर कहा कि वह पूरी तरह से एक पैकेज है। जो लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकता है। बल्लेबाजों को 135-140 की गति खेलने में कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन अगर आप 150 की स्पीड से गेंदबाजी करते है तो इसका सामना कोई नहीं करना चाहता है। अगर मोहम्मद शमी फिट नहीं होते हैं तो मयंक यादव को टीम में जगह देकर ऑस्ट्रेलिया जाओ। मुझे लगता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के विकटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ली ने कहा, ‘‘मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे आईपीएल में काम करने और कई अच्छे युवा भारतीय क्रिकेटरों को देखने का मौका मिला। हाल ही में अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए मयंक यादव ने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की।” उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापसी कराने में जल्दबाजी की और उसे फिर चोट लग गई।” ली ने स्वीकार किया कि भारत के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को उनके घर में तंग कर सकता है।
यह भी पढ़ें : संन्यास लेने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं ये दिग्गज क्रिकेटर्स, लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल
ब्रेट ली ने कहा कि अगर भारत को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी। पर्थ, एडिलेड जैसे विकेटों पर तेज गेंदबाजों का खासा फायदा मिलता है। अगर तीन तेज गेंदबाज के साथ आपके पास अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाज है तो फिर क्या सोचना। अश्विन शानदार गेंदबाज हैं और वो 600 विकेट लेने के करीब हैं।
भारतीय टीम की नजर इस सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने पर होगी। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पुणे (24-28 अक्टूबर) और मुंबई (एक से पांच नवंबर) में दो टेस्ट मैच और खेलेगी।