सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय (फोटो-सोशल मीडिया)
South Zone vs Central Zone, Final at Bengaluru, Duleep Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले दिन की समाप्ति के बाद सेंट्रल जोन ने बिना किसी के नुकसान के 50 रन बना लिए हैं। वो साउथ जोन से अब महज 99 रन की पीछे है। इससे पहले कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने साउथ जोन को 149 रनों पर समेट दिया।
सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। मोहित काले 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रविचंद्रन स्मरण भी 1 रन बनाकर चलते बने। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला चलता गया। कभी 10 रन, कभी 20 और कभी 30 के साझेदारी पर साउथ जोन ने अपना विकेट गंवा दिया।
स्मरण के बाद रिकी भुई 15 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद अजहरुद्दीन भी कुछ खास नहीं कर सके। वो केवल 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए। तन्मय अग्रवाल, जिन्होंने पारी की शुरुआत की थी, वो 31 रन बनाकर आउट हो गए। वो इस पारी के बेस्ट स्कोरर रहे। 65 के स्कोर पर साउथ जोन ने पांचवां विकेट गंवाया। सी आंद्रे सिद्धार्थ और सलमान निजार ने कुछ 32 रन जोड़े। 12 के निजी स्कोर पर सिद्धार्थ आउट हो गए।
सिद्धार्थ के बाद सलमान निजार भी 24 रन बनाकर चलते बने। अंत में अंकित शर्मा ने 20 और एम डी निधीष ने 12 रन बनाकर स्कोर को 150 रनों तक पहुंचाया। साउथ जोन ने 63 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए। सेंट्रल जोन के लिए गेंदबाजी करते हुए कुमार कार्तिकेय ने 4 और सारांश जैन ने 5 विकेट चटकाए। इन दोनों ने मिलकर साउथ जोन को समेट दिया। तीन तेज गेंदबाजों ने 18 ओवर फेंके। वहीं दोनों स्पिनर्स ने कुल 45 ओवर डाले।
यह भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया A टीम का ऐलान, टेस्ट और वनडे स्क्वॉड में कई नए चेहरे शामिल
वहीं पहली पारी में सेंट्रल जोन के लिए पारी की शुरुआत करने विदर्भ के दोनों बल्लेबाज उतरे। दानिश मालेवार और अक्षय वाड़कर ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 50 रनों की साझेदारी कर ली है। दानिश मालेवार 28 और अक्षय 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ जोन के गेंदबाजों को पहले दिन कोई विकेट नहीं मिला।